Friday, November 22, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

WhatsApp Screen Sharing: व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल के साथ होगी स्क्रीन शेयर, ये नया फीचर Google और Zoom की कर देगा छुट्टी

WhatsApp Screen Sharing Feature: Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग मंगलवार को व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया।

व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। मेटा को उस कंपनी के रूप में जाना जाता है जो अपने यूजर के लिए सबसे अधिक सुविधाएँ और अपडेट लाती है। हाल ही में कंपनी ने एक नया WhatsApp Screen Sharing Feature पेश किया है। यह फीचर मेटा के सीईओ ने मंगलवार को ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए लॉन्च किया। जिसके जरिये अब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। वैसे तो यह सुविधा Zoom , Google Meet और Microsoft Teams जैसे प्लेटफ़ॉर्म में पहले से दी गयी है।

व्हाट्सएप में नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर क्रॉस प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि जब आप एक या अधिक लोगों के साथ कॉल पर हों तो आप सभी के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकते हो।

अब शेयर करना हुआ ओर भी आसान

इसका फीचर का उपयोग करने के लिए आपके फ़ोन में लेटेस्ट व्हाट्सएप का वर्जन होना चाहिए। जब आप वीडियो कॉल पर होंगे, तो आपको नीचे एक नया बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “Share करें।” जब आप इसे टैप करेंगे, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपकी स्क्रीन दिखाना ठीक है। एक बार जब आप परमिशन दे देंगे तो जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसके सामने आपकी स्क्रीन का व्यू आ जाएगा।

आपको बता दे कि नया WhatsApp Screen Sharing Feature को अलग अलग फेज में रिलीज़ किया गया है। जिसका मतलब है कि कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हो तो वही कुछ यूजर को अभी इंतेज़ार करना पड़ेगा इसलिए घबराये नहीं आप अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर ले जिसके बाद आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

मेटा ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि यह सुविधा को यूजर के इंटरैक्शन बढ़ाने के लिए लाया गया है। जिसमें अपने काम के दस्तावेज शेयर करना, पारिवारिक तस्वीरें दिखाना, एक साथ छुट्टियां प्लान करना, ग्रुप में ऑनलाइन शॉपिंग (वीडियो कॉल पर) जैसे कई काम इस फीचर की मदद से किए जा सकते हैं। यह जानकारी बिजनेस टुडे ने शेयर की है।

नया व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग फीचर की अच्छी बात ये है कि – अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन को लैंडस्केप मोड पर भी यूज़ कर सकते हैं। इससे बहुत मदद मिलती है, खासकर जब आप अपने कंप्यूटर से कुछ दिखा रहे हों क्योंकि तब आपको अच्छा व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा। WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर ग्रुप कॉल के लिए भी काम करता है। मेरा मानना है कि व्हाट्सएप अब और भी बेहतर होता जा रहा है। जो लोग अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए Google मीट या Zoom का उपयोग करते थे, वे अब इसके लिए व्हाट्सएप का भी उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Screen Sharing Feature के पीछे की कहानी

मेरा मानना है कि व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला प्लेटफॉर्म है। आजकल हर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप है मेटा चाहता कि यूजर एक ही प्लेटफॉर्म पर रहकर सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करे मतलब चैटिंग, वीडियो चैटिंग, शॉपिंग इत्यादि। इसका कारण ये है की व्हाट्सऐप जितना सरल है शायद ही कोई ऐप्प होगी इसमें आपको सिर्फ एक बार लॉगिन करना पड़ता है। और सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कोई पासवर्ड याद रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती बाकि प्लेटफॉर्म पर आपको यूजर आईडी वगैरा काफी चीज़े याद रखनी पड़ती है और उनको इस्तेमाल करना भी थोड़ा बहुत कठिन होता है। शायद इसी इंटरफ़ेस को देखते हुए मेटा पहले से चले आ रही टेक्नोलॉजी को भी व्हाट्सऐप से जोड़ रहा है ताकि यूजर को ज्यादा दिमाग घिसने की जरूरत ना पड़े। और एक ही प्लेटफॉर्म से उसका सारा काम बन जाए।

यह भी पढ़े:

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-