Categories
टेक

Jio AirFiber लॉन्च डेट, फीचर्स, स्पीड, कीमत और जानिए कैसे JioFiber देगा को टक्कर

Jio ने हाल ही में अपनी नई हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा “Jio AirFiber” एक वायरलेस वाईफाई डिवाइस सर्विस की घोषणा की है जिसको 19 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी लॉन्च डेट, कीमत, स्पीड और साथ ही साथ Airtel Xstream AirFiber से कितने अलग होंगे प्राइस

क्या है Jio AirFiber?

आपको बता दे JioFiber की इंटरनेट सर्विस ऑप्टिकल फाइबर केबल से चलती है। जिस वजह से देश भर में जियो फाइबर की सर्विस उपलब्ध नहीं कराई सकती। हालाँकि जियो फाइबर 1 Gbps स्पीड के साथ आता है।
अब बात करते है Jio AirFiber की, आपको बता दे जियो एयरफाइबर दूर दराज़ गाँवो ओर लोगो तक वायरलेस इंटरनेट सर्विस पहुंचाने का एक नया तरीका है। एक तरह से समझ लीजिये कि ये एक ब्रॉडबैंड सर्विस का अल्टरनेटिव हिस्सा है। जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाती है। उन गाँवो ओर लोगो तक वायरलेस इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए जियो एयरफाइबर सर्विस की शुरुआत की गयी है।

JioFiber और Jio AirFiber में क्या अंतर है?

वैसे तो इनके नाम से ही आप इनके काम में ही अंतर पता कर सकते है। JioFiber जोकि फाइबर बेस्ड कनेक्टिविटी पर काम करता हैं। जिसे ऑप्टिकल फाइबर के जरिए घरों तक पहुंचाया जाता है जोकि अधिकतर क्षेत्रों में नामुमकिन होता है। और वहीं अगर बात की Jio AirFiber की तो इसकी इंटरनेट सर्विस को बिना किसी वायरिंग के यूजर्स तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। या यूँ कह लीजिये कि जियो एयरफाइबर सर्विस को घरो में इस्तेमाल के साथ-साथ ऑफिसों, पार्टी या दोस्त के रूम पर भी इस्तेमाल की जा सकती है।

इस शुभदिन को होगा Jio AirFiber Launch

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी नई हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस “Jio AirFiber” जोकि एक वायरलेस वाईफाई डिवाइस है की घोषणा की है जिसको 19 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो इस सर्विस का जिक्र पिछले साल से ही चला आ रहा था। लेकिन हाल ही 29 अगस्त को रिलायंस की 46 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को लांच किया जाएगा।

Jio AirFiber को इस्तेमाल करना कितना आसान

Jio AirFiber एक वायरलेस वाईफाई डिवाइस सर्विस है जो वायरलेस सिग्नल का उपयोग करके घरों और कार्यालयों को सीधे Jio से जोड़ने के लिए एक विशेष रेडियो लिंक का इस्तेमाल करता है। दूसरी ओर, JioFiber की सेवा वायर्ड फाइबर ऑप्टिकल केबल्स पर निर्भर है।
जब जियो एयरफाइबर को इंस्टॉलेशन करने की बात आती है, तो यह काफी आसान है इसे घरो ओर ऑफिस में आसानी से लगाया जा सकता है। क्योंकि यह प्लग-एंड-स्टार्ट तकनीक पर आधारित है जिसे बस लगाया ओर खेल शुरू। लेकिन अगर बात करे JioFiber को सेट करने की तो इसके लिए लिए विशेष व्यक्ति या प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है।

Jio AirFiber की कीमत और फीचर्स

हाल ही में Airtel ने भी Xstream AirFiber सर्विस को लांच किया था यह भी एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस ही है जोकि Jio AirFiber की तरह काम करती है। Airtel Xstream AirFiber का भारत में 6 महीने का प्लान 7,733 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। जिसमे से 2,500 रुपये रिफंडेबल है जोकि कि डिवाइस की सुरक्षा के तोर पर जमा किये जाते है।
अगर बात करे Jio AirFiber की कीमत (Jio AirFiber Price) की तो अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिलाइंस जियो ने कहा है कि इसकी लॉन्चिंग के समय ही सारे प्लान की घोषणा भी की जाएगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसकी कीमत पोर्टेबल डिवाइस साथ 6,000 रुपये तक हो सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Airtel Xstream AirFiber की तुलना में जियो एयरफाइबर की कीमत 20 प्रतिशत सस्ती होने की उम्मीद है।

यह भी पढें: FLIPKART का ये खास फीचर, “प्राइस लॉक” कर कभी भी खरीदे प्रोडक्ट

यह तो कन्फर्म है कि इस ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिये 1.5GBPS की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दे शुरुआत में जियो एयरफाइबर की सुविधा सिर्फ कुछ शहरों तक सीमित होगी और कंपनी सोच रही है कि आने वाले महीनों में ये सुविधा दूसरे शहरों में भी बढ़ाई जाएगी। इस ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा भी मिलेगी और साथ ही साथ कंपनी सबसे लेटेस्ट Wi-Fi 6 सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। साथ ही इसमें आपको WAN, LAN, USB और पावर पोर्ट जैसे पोर्ट भी मिलेंगे.

Jio AirFiber कैसे JioFiber देगा को टक्कर

  • जियो फाइबर देश में हर जगह उपलब्ध नहीं है, जबकि Jio AirFiber दूरदराज के इलाकों में भी कवरेज प्रदान करने के लिए वायरलेस तकनीक का उपयोग कर सर्विस देने में सक्षम रहेगा।
  • जहाँ JioFiber 1GB प्रति सेकंड की स्पीड देता है तो व्ही Jio AirFiber 1.5 GB प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड देगा। हालाँकि, AirFiber की स्पीड टावर की निकटता पर भी निर्भर करेगी।
  • Jio AirFiber घरों और ऑफिस को वायरलेस तरीके से जोड़ने के लिए पॉइंट-टू-पॉइंट रेडियो लिंक का उपयोग करता है। जबकि JioFiber कनेक्टिविटी के लिए वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल पर निर्भर है।
  • Jio AirFiber आसान इंस्टॉलेशन के लिए प्लग-एंड-स्टार्ट समाधान प्रदान करता है, जबकि JioFiber को प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन की आवश्यकता होती है।
  • इस सर्विस में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा भी मिलेगी और साथ ही साथ कंपनी सबसे लेटेस्ट Wi-Fi 6 सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

Jio AirFiber लॉन्च डेट, फीचर्स, स्पीड, कीमत जानिए सब कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version