Saturday, July 27, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Sagwara थाना क्षेत्र बिजवाड़ा के इस घर में लगी आग,लाखों का नुकसान, ऐसे बची इनकी जान

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से एक मंजिला मकान और पशुशाला में आग लग गई.

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा (Sagwara) थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में एक मंजिला मकान और पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों ने घर में मौजूद वृद्धा और मवेशियों को बचाया। इधर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग से लाखों रुपये के गहने, 70 हजार की नकदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

दोनों बेटे गांव में गए हुए थे

मामले के अनुसार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में रहने वाले हुका पाटीदार का बेटा धूलजी मुंबई में काम करता है। उसकी बुजुर्ग मां, दो बेटे और पत्नी गांव में ही रहते हैं। इधर आज सुबह करीब 10 बजे धूलजी की पत्नी और दोनों बेटे गांव चले गए, घर पर बूढ़ी मां अकेली थी। वहीं, घर के पास ही दूसरे घर में मवेशी थे, तभी अचानक धूलजी के केलूपोश के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण इकट्ठा हो गये.ग्रामीणों ने वृद्धा और मवेशियों को घर से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. यहां फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.

मौके पर सरपंच भी पहुंचे

साथ ही फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद दोनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से घर में रखे 70 हजार नकद, लाखों रुपये के गहने, अनाज और घरेलू सामान जल गया. आग ने जलकर राख कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर पटवारी और सरपंच भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र और ₹100 करोड़ की कंपनी के मालिक, WHO IS TILAK MEHTA जो दे रहे हैं 200 लोगों को नौकरी

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-