Friday, October 4, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Fighter worldwide collection film crossed 337 crores globally hrithik roshan reacted

Fighter worldwide collection: Hrithik Roshan स्टारर एरियल एक्शन ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं और अब तक फिल्म रोजाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में भी धूम मचा रही है।

Fighter worldwide collection:

दर्शकों के बीच ‘फाइटर’ का क्रेज है. शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्टा जिया रिलीज होने के बाद भी ऋतिक रोशन की फिल्म पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. ‘फाइटर’ ने 18 दिनों में दुनिया भर में 337 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऋतिक रोशन ने फिल्म की दुनिया भर में हुई जबरदस्त कमाई को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.

फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 'फाइटर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखने के बाद बोले ऋतिक रोशन, 'मैंने ऐसी झगड़ों वाली फिल्म कभी नहीं देखी...'

यह भी पढ़ें: TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1 SHAHID KAPOOR KRITI SANON FILM INDIA NET ON FIRST DAY

‘आप पर गर्व है ‘Fighter’!’
ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘फाइटर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर करते हुए कहा कि उन्हें ‘फाइटर’ पर गर्व है। ऋतिक ने लिखा- ‘इस तरह की लड़ाई वाली फिल्म पहले कभी नहीं देखी! आप पर गर्व है ‘फाइटर’!’

Hrithik Roshan अपनी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं

आपको बता दें कि ‘Fighter‘ के 337 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ऋतिक रोशन अपनी ही फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैंग-बैंग’ ने दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

क्या यह भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘Fighter‘ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब है। फिल्म ने अब तक 198 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

For Tech Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-