Saturday, July 27, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Dungarpur news : मसालों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी , आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur News: ट्रक में मसालों की आड़ में शराब की तस्करी, 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Dungarpur news :  डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर बोर्डर पर शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. मसालों की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक से 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त की है। वही पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है.

मसाले की आड़ शराब

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के SHO मदन खटीक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान डूंगरपुर जिले की पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. जिसके तहत बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी बीती रात राजस्थान-गुजरात की रतनपुर सीमा पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक बंद बॉडी ट्रक को रोका. वहीं पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में एम.डी.एच कंपनी के मसाले हैं. लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में मसालों की पेटियां भी भरी हुई थीं. महंगी शराब के डिब्बे. जिसके आधार पर पुलिस ने हरियाणा निवासी ट्रक चालक रंजीत पुत्र गजराज सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

ट्रक से 35 कार्टन महंगी शराब मिली। पुलिस अधिकारी मदन खटीक ने बताया कि पुलिस ने 10 लाख रुपए की शराब के साथ 45 लाख रुपए के मसाले भी जब्त किए हैं. वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-