Thursday, November 21, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Corona Cases: पटना में कोरोना का कोहराम, 48 घंटे में ही मिले 22 मरीज

Corona Cases: रोहतास में एक चार वर्षीय बच्चे की कोरोना से मौत हो गई, जबकि राजधानी पटना में दो दिनों में 22 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। आश्चर्यजनक रूप से, इस बार कोरोना के 95 प्रतिशत मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जबकि शेष 5 प्रतिशत घनी आबादी वाले पटना सिटी क्षेत्र से हैं।

Corona Cases: 48 घंटे में ही मिले 22 मरीज

इसका कारण यह बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में लक्षण होने के बावजूद मरीजों और डॉक्टरों द्वारा कोरोना जांच नहीं कराई जा रही है। बुधवार को 13 मरीजों में से सबसे अधिक पांच मरीज पालीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों से हैं। इसके अतिरिक्त, पटना और दनियावां के एक-एक संक्रमित हैं, जैसे कि दो-दो, फतुहा, मोकामा, अथमलगोला और दुल्हिन बाजार। पटना शहरी क्षेत्र में सबलपुर और दौलतपुर में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं।

Read Also: EYE CARE TIPS: WHAT IS COLOR BLINDNESS KNOW ITS CAUSES AND TREATMENT IN HINDI

एनएमसीएच के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिन्हा के अनुसार, इस बार खांसी, पसलियों में दर्द की शिकायत वाले मरीज अधिक आशंकित लग रहे हैं। हालांकि, पटना के सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इसकी पुष्टि 21 फरवरी के बाद से अब तक की गई रिपोर्ट के आधार पर नहीं हुई है। ऐसे में, दो दिन में 22 कोरोना संक्रमित मिलने का दावा सही नहीं होगा।

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के तोरनी गांव में एक Corona संक्रमित बच्चे की मौत नारायण मेडिकल कालेज और अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई। मृतक चार वर्षीय आयुष कुमार तोरनी गांव के निवासी नीरज कुमार शर्मा का पुत्र था। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट घोषित किया गया है।

For Tech Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-