Categories
टेक

YouTube Playables: फ्री में खेल सकेंगे GTA सहित 75 से ज्यादा गेम्स

YouTube Playables: गूगल की प्रसिद्ध स्ट्रीमिंग सेवा YouTube ने अपने ग्राहकों के लिए YouTube Playables का विस्तार कर दिया है। YouTube ने बीते मंगलवार, यानी 28 मई को अपने Playables फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। आपको बता दें कि यह फीचर पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। यह फीचर यूजर्स को बिना किसी डाउनलोड के गेम्स का कलेक्शन प्रदान करता है। आइए इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करें।

YouTube Playables में खास अपडेट

जानकारी के लिए बता दें कि Playables को पहली बार नवंबर 2023 में 30 आर्केड गेम्स के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा, यह 28 मार्च तक चुनिंदा बाजारों में केवल YouTube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध था। अब, Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दी है, जिससे सभी यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बिना फ्री-टू-प्ले गेम्स का कलेक्शन मिलता है।’

शुरू हुआ रोलआउट

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Playables को कई प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए विस्तार किया जा रहा है। यह फ्री गेम्स का एक संग्रह है जिसे आप सीधे प्लेटफॉर्म पर खेल सकते हैं। अब YouTube यूजर्स Playables सेक्शन के माध्यम से लगभग 75 टॉपिक तक एक्सेस पा सकते हैं, जिसके लिए YouTube प्रीमियम की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़े: क्या GAUTAM ADANI सच में खरीद रहे हैं PAYTM में हिस्सेदारी? 

यह रोलआउट चरणबद्ध तरीके से होगा। फिलहाल, यह टैब अभी वेबसाइट के साथ-साथ Android और iOS पर नेविगेशन मेनू पर दिखाई नहीं दे रहा है।

YouTube Playables पर उपलब्ध गेम्स

आप YouTube पर फ्री में गेम खेलने के लिए Android या iOS डिवाइस पर ऐप लॉन्च कर सकते हैं या वेब पर YouTube वेबसाइट पर जा सकते हैं। Playables सेक्शन एक्सप्लोर मेनू में मिलता है। YouTube का कहना है कि Playables में वर्तमान में 75 से ज्यादा गेम्स हैं, जिनमें Angry Birds Showdown, Words of Wonders, Cut the Rope, Tomb of the Mask और Trivia Crack जैसे ‘हल्के, मनोरंजक गेम्स’ शामिल हैं।

YouTube उन कई वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है जिसने अपने खुद के गेम्स का कलेक्शन लॉन्च किया है। अब इसमें Grand Theft Auto: The Trilogy – The Definitive Edition, Stranger Things 3: The Game और Football Manager 2024 Mobile जैसे ऑफर भी शामिल हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक बिज़नेस

क्या Gautam Adani सच में खरीद रहे हैं Paytm में हिस्सेदारी? 

Paytm अभी भी मुश्किलों में घिरा हुआ है। कंपनी के शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है। वहीं कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी घाटे का सामना कर रही है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम अदाणी अब पेटीएम की हिस्सेदारी खरीदने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) के अध्यक्ष गौतम अदाणी (Gautam Adani) पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Paytm के संस्थापक विजय शंकर शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे।

Gautam Adani सच में खरीद रहे हैं Paytm में हिस्सेदारी?

रिपोर्ट्स में किए गए दावे को लेकर पेटीएम ने जवाब दिया है। पेटीएम ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में केवल अटकलें लगाई जा रही हैं। पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी इस संबंध में कोई भी चर्चा नहीं कर रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उपर्युक्त समाचार काल्पनिक है। कंपनी सेबी (SEBI) के विनियम, 2015 के तहत अपने दायित्वों का अनुपालन कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

यह भी पढ़े: SHARE MARKET OPEN: चुनावी नतीजों से पहले लुढ़का बाजार

बीते दिन कई अखबार और सोशल मीडिया पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाह रहे हैं। इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने “सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने” के लिए मंगलवार को अहमदाबाद में गौतम अदाणी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, विजय शर्मा के पास वन 97 कम्युनिकेशंस का लगभग 19 फीसदी हिस्सा है, जिसका मूल्य स्टॉक के मंगलवार के बंद मूल्य 342 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 4,218 करोड़ रुपये है।

आज पेटीएम के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 359.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Google Play Store पर आ गया ये तगड़ा फीचर

Google Play Store: Google ने अपने उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर पर एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब उपयोगकर्ता प्ले स्टोर पर आसानी से उन ऐप्स की पहचान कर सकेंगे, जिनमें यूजर अकाउंट डिलीट करने की सुविधा मौजूद है।

Google Play Store: ऐप के साथ दिखेगा एक बैज

Google Play Store पर नया फीचर उन ऐप्स को “Account Deletion Available” बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा। यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के तहत अब ऐप्स को अकाउंट बनाने और डिलीट करने की शर्तों और नियमों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

यूजर डेटा प्राइवेसी पर रख सकेंगे ध्यान

पहले यूजर्स को ऐप्स से यूजर अकाउंट डिलीट करने के लिए ऑनलाइन अलग-अलग तरीकों को खोजना पड़ता था। नए फीचर के साथ, यूजर मोबाइल में ऐप्स का उपयोग करते समय डेटा प्राइवेसी का खास ध्यान रख सकेंगे। गूगल प्ले के डेटा डिलीशन बैज के साथ यूजर्स को अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ ऐप डेवलपर्स को भी ऐप के साथ यूजर डेटा का उपयोग करने में पहले से अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी पढ़े: 50MP सेल्फी कैमरा वाला SAMSUNG GALAXY F55 5G आज होगा लॉन्च

हर ऐप यूजर को देगा अकाउंट डिलीट करने का विकल्प

इस फीचर को पेश करते हुए कंपनी ने जानकारी दी है कि हमारी डेटा पॉलिसी के अनुसार, हर यूजर को यह अधिकार है कि वे ऐप्स से अपने अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर सकें। कंपनी का कहना है कि अगर कोई ऐप यूजर को ऐप के भीतर ही अकाउंट बनाने की सुविधा देता है, तो यूजर डेटा पॉलिसी के अनुसार, उसे अकाउंट डिलीट करने की सुविधा भी देनी होगी।

गौरतलब है कि गूगल ने अपनी पॉलिसी को लेकर पिछले साल अप्रैल में घोषणा की थी। इसके बाद गूगल ने कहा था कि सभी ऐप्स को अपने यूजर्स को 31 मार्च 2024 तक अकाउंट डिलीशन का विकल्प देना होगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung Galaxy F55 5G आज होगा लॉन्च

सैमसंग आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy F55 5G का लॉन्च कर रहा है। वास्तव में, यह फोन पहले 17 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। कंपनी ने आज, अर्थात् 27 मई को, Samsung Galaxy F55 5G के नए लॉन्च की तिथि का शेड्यूल बनाया है। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज शाम 7 बजे से शुरू होगी।

सैमसंग ने अपने आगामी फोन के बारे में पहले ही जानकारी जारी कर दी है। इस फोन में कंपनी ने वीदग लेदर डिजाइन को शामिल किया है। ग्राहक अप्रिकॉट क्रश और रेजिन ब्लैक जैसे दो रंगों में इस फोन को खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy F55 5G Specifications

  • प्रोसेसर और रैम- सैमसंग का नया फोन Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। यह फोन 12 जीबी तक रैम के साथ आएगा।
  • डिस्प्ले- सैमसंग का नया फोन यूजर्स को एक इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगा। फोन में 120Hz sAmoled+ डिस्प्ले होगा।
  • कैमरा- इस नए सैमसंग फोन के कैमरा सेटअप में 50MP+5MP+2MP कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
  • चार्जिंग स्पीड- सैमसंग का आगामी फोन Samsung Galaxy F55 कंपनी 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ लॉन्च कर रही है।
  • सिक्योरिटी अपग्रेड- Galaxy F55 5G फोन को कंपनी 4 साल के एंड्रॉयड अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत

Samsung Galaxy F55 5G की कीमत को लेकर भी कंपनी ने पहले ही हिंट दे दिया है। फोन को कंपनी ने 2_,999 रुपये के साथ दिखाया है। प्राइस को लेकर यह हिंट स्पष्ट दिखा रहा है कि सैमसंग का यह फोन 30,000 रुपये से कम में लाया जा रहा है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Flex-Fuel Vehicles कैसे करते हैं काम? जानिए इनके नफा-नुकसान

Flex-Fuel Vehicles: फ्लेक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FFV-SHEV) भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल अक्टूबर में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली भारत की पहली कार का अनावरण किया था। आइए जानते हैं कि इस प्रकार के इंजन कैसे काम करते हैं और इनके क्या-क्या फायदे हैं।

Flex-Fuel क्या होते हैं?

फ्लेक्स फ्यूल वाहन 100 प्रतिशत पेट्रोल, 100 प्रतिशत बायो-इथेनॉल, या इनके मिश्रण पर चलने में सक्षम होते हैं। यह मूल रूप से एक लचीला ईंधन होता है, जो वाहन के आंतरिक दहन इंजन (ICE) के साथ संगत है। यह पेट्रोल या डीजल के साथ-साथ ईंधन के मिश्रण पर भी चलता है। उत्सर्जन की बात करें, तो सामान्य पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में ये कम प्रदूषण करते हैं।

कैसे काम करते हैं Flex-Fuel इंजन?

फ्लेक्स-फ्यूल इंजन फ्यूल मिक्स सेंसर और इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ECM) प्रोग्रामिंग से लैस होते हैं। ये किसी भी मिश्रित ईंधन के अनुपात को समायोजित कर सकते हैं। ये इंजन फ्यूल पंप और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को समायोजित करने के लिए इथेनॉल-संगत कंपोनेंट्स का उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें- NEW RULE FROM 1ST JUNE 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे कई वित्तीय नियम

देश की पहली Flex-Fuel Vehicles

टोयोटा मोटर ने कोरोला एल्टिस में पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन लगाया था। केंद्र द्वारा गन्ने से प्राप्त ईंधन के मिश्रण को मंजूरी दिए जाने के बाद यह भारतीय सड़कों पर इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल पर चलने वाली पहली कार बनी। फ्लेक्स-फ्यूल इंजन पहले से ही संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, यूरोपीय संघ और चीन जैसे देशों में काफी लोकप्रिय हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Godfather of AI Geoffrey Hinton: इंसानों के खात्मे की वजह बन सकती है नई टेक्नोलॉजी

Godfather of AI Geoffrey Hinton: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉडफादर कहे जाने वाले ज्योफ्री हिन्टन ने एक बार फिर एआई को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। वे कहते हैं कि वे एआई को लेकर परेशान हैं क्योंकि यह नई तकनीक बहुत सी नौकरियों को छीनने का काम कर रही है। वे कहते हैं कि आय असमानता (income inequality) के प्रभावों से निपटने की जिम्मेदारी एआई के संदर्भ में सरकार के कंधों पर होगी।

एआई की मदद से अमीर और ज्यादा अमीर होंगे। मालूम हो कि, ज्योफ्री हिंटन (Geoffrey Hinton) बीते साल गूगल यूनिट में काम कर रहे थे। वे AI को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में आए थे।

Godfather of AI Geoffrey Hinton: इंसानों के खात्मे की वजह बन सकती है नई AI टेक्नोलॉजी

हिंटन ने कहा था कि एआई के साथ प्रोडक्टिविटी और पैसा बढ़ेगा, लेकिन यह पैसा अमीर लोगों के पास जाएगा। इसके साथ ही एआई की वजह से लोगों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी और यह समाज के लिए बहुत बुरा साबित होगा।

सभी को मिले एक तय सैलरी

हिंटन ने एआई को लेकर कहा है कि सरकारों को एक यूनिवर्सल बेसिक इनकम सेट करनी चाहिए, यानी सरकार हर व्यक्ति को बिना उनके संसाधनों की परवाह किए एक निश्चित बेसिक सैलरी दे। बीबीसी से बातचीत के दौरान हिंटन ने बताया कि डाउनिंग स्ट्रीट में लोगों ने मुझसे सलाह ली और मैंने उन्हें सलाह दी कि यूनिवर्सल बेसिक इनकम एक अच्छा विचार है।

Read Also: SHARE MARKET HOLIDAY: आज नहीं होगी स्टॉक की खरीद-बिक्री, जानें वजह

इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान होंगे चैटबॉट

इससे पहले हिंटन ने कहा था कि एआई चैटबॉट के खतरे भी डरावने हैं। उनके मुताबिक, आने वाले समय में चैटबॉट इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान साबित होंगे। इतना ही नहीं, इन चैटबॉट का इस्तेमाल गलत कामों में किए जाने की आशंका भी है।

इंसानों के गायब हो जाने का खतरा

वे कहते हैं कि मेरा अनुमान है कि अब से 5 से 20 वर्षों के बीच इस बात की आधी संभावना है कि हमें एआई की समस्या का सामना करना पड़ेगा। हिंटन के मुताबिक, नई तकनीक मनुष्यों के लिए “विलुप्त होने का खतरा” पैदा कर सकती है, क्योंकि उन्होंने “बुद्धिमत्ता का एक ऐसा रूप तैयार कर लिया है जो जैविक बुद्धि से कहीं बेहतर है। यह हमारे लिए बहुत चिंताजनक है”।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Grand i10 Nios: Maruti Suzuki ने भारत में चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च कर दी है, जो एक अपडेटेड डिज़ाइन, कई नए फीचर्स और एडवांस पावरट्रेन के साथ आती है। 2024 Maruti Suzuki Swift हैचबैक भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 Nios को टक्कर देगी। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

Maruti Suzuki Swift vs Hyundai Grand i10 Nios

इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को नए जेड-सीरीज़, 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से शक्ति मिलती है, जिसने 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पावर मिल को बदल दिया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

इंजन 80.46 बीएचपी की अधिकतम पावर और 111.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। मैनुअल वेरिएंट में यह इंजन 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है, जबकि एएमटी वेरिएंट 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करता है।

Read Also: MS DHONI DRINKING TEA: जब सपोर्ट स्टाफ ने माही को पिलाई चाय, RCB के ड्रेसिंग रूम के कुछ यूं हुआ

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इस हैचबैक को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर से शक्ति मिलती है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल मॉडल में यह इंजन 82 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी मोड में, यह 68 बीएचपी की पीक पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट की तुलना में थोड़ी बेहतर पावर और अधिक टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा, पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल पावरट्रेन की उपलब्धता ग्रैंड आई10 निओस को नई स्विफ्ट पर थोड़ी बढ़त प्रदान करती है।

कीमत

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दूसरी ओर, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट की तुलना में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पष्ट रूप से अधिक किफायती है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक ट्रेंडिंग

Cred Cashback: 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल भरने पर शख्स के खाते में आया इतना कैशबैक

Cred Cashback: दिल्ली के एक क्रेडिट यूजर ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाकया साझा किया है। गुरजोत अहलूवालिया नामक व्यक्ति ने बताया कि उसने 87,000 रुपये के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए फिनटेक कंपनी ‘Cred’ के ऐप का उपयोग किया था। जिसके बाद कंपनी ने उसे एक रुपये का कैश-बैक भेजा। इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है और लोग कंपनी की नीति और सेवाओं पर भारी आलोचना कर रहे हैं।

Cred Cashback: इसे कहते हैं ‘महा कैशबैक’

‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर गुरजोत ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि अब से, वे अपने बिलों का भुगतान करने के लिए क्रेडिट का उपयोग करने के बजाय सीधे बैंक पोर्टल का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने लिखा- 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान किया और ‘क्रेड’ से ₹1 का महा कैशबैक प्राप्त किया। सोशल मीडिया पर आते ही ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और इसे 7।2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

कमेंट में अन्य यूजर्स ने भी अपने इसी तरह के अनुभव साझा किया। लोगों ने बताया कि इस ऐप से उन्हें भी इसी तरह का न के बराबर Cashback मिला है। कुछ लोगों ने ‘Cred’ पर यूजर्स का वित्तीय डेटा इकट्ठा करने का आरोप भी लगाया। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसे अनइंस्टॉल कर दिया।

Read Also: GPT-4O: OPENAI ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप मॉडल, CHATGPT से तेज और बेहतर 

नेटिजन्स ने किया ट्रोल। एक यूजर ने कमेंट किया- ये कंपनी कैशबैक में मूंगफली के पैसे भी नहीं दे रही, लेकिन आपका डेटा अन्य फिनटेक कंपनियों को बेच रही है। दूसरे यूजर ने कहा- वो बस किसी भी तरह मेरा ईमेल एक्सेस करना चाहते थे। मैंने पूछा-तुम्हें मेरे ईमेल की जरूरत क्यों है। उम्मीद है कि आपने ईमेल एक्सेस की परमिशन नहीं दी होगी। तीसरे यूजर ने मजाक में कहा- क्या मैं ‘क्रेड कॉइन’ का इस्तेमाल करके एक एफडी बना सकता हूं। एक अन्य शख्स ने कमेंट किया- शुक्र है मैं कंपनी का प्रीमियम कस्टमर हूं। मुझे कंपनी से पूरे चार रूपये का कैशबैक मिला है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

GPT-4o: OpenAI ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप मॉडल, ChatGPT से तेज और बेहतर 

पॉपुलट चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फ्लैगशिप मॉडल GPT-4o लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह GPT-4 स्तर की बुद्धिमत्ता के साथ आता है। इसके अलावा, मॉडल तेज गति से काम करता है।

GPT-4o: OpenAI ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप मॉडल

कंपनी का कहना है कि GPT-4o टेक्स्ट, वॉइस, और विजन को लेकर बेहतर तरीके से काम करता है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन कहते हैं कि नया मॉडल अब तक सबसे बेस्ट मॉडल है, यह स्मार्ट है, और तेज है। यह चैटजीपीटी के फ्री वर्जन के रूप में उपलब्ध कराया गया है।

सैम ऑल्टमैन ने अपने आधिकारिक हैंडल से GPT-4o के बारे में जानकारियाँ दी हैं। ऑल्टमैन ने बताया कि नया मॉडल सभी चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं के लिए लाया गया है। नए मॉडल के लिए उपयोगकर्ताओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि GPT-4 क्लास के मॉडल की सुविधा अब तक केवल उन्हीं उपयोगकर्ताओं को मिल रही है, जो हर महीने मासिक सदस्यता पर हैं। यह हमारे मिशन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, हम चाहते हैं कि उत्कृष्ट एआई उपकरण हर उपयोगकर्ता तक पहुंचे।

Read Also: BEST CAR FEATURES: हर गाड़ी में होने चाहिए ये पांच फीचर्स

GPT-4o मॉडल सभी चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं (सीमित उपयोग के साथ) के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, यह मॉडल चैटजीपीटी प्लस और टीम उपयोगकर्ताओं द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, एंटरप्राइज उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी। चैटजीपीटी प्लस उपयोगकर्ताओं को नि:शुल्क उपयोगकर्ताओं की तुलना में 5 गुणा अधिक मैसेज सीमा की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा, टीम और एंटरप्राइज उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ सीमाएँ लागू होंगी।

ओपनएआई का कहना है कि नया मॉडल GPT-4o इमेजों को साझा करते समय डिस्कशन को बेहतर ढंग से समझता है। चैटजीपीटी अब 50 से अधिक भाषाओं का समर्थन करता है। इसमें हिंदी, बंगाली, तमिल, गुजराती जैसी भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि चैटजीपीटी के साथ भविष्य में रियल-टाइम वीडियो के साथ भी रियल-टाइम कन्वर्सेशन को बेहतर बनाया जाएगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Best Car Features: हर गाड़ी में होने चाहिए ये पांच फीचर्स

Best Car Features: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी लगातार सुधार हो रहे हैं। कंपनियों की ओर से अपनी कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाने लगा है। हम इस खबर में आपको मॉडर्न कारों में मिलने वाले ऐसे पांच फीचर्स (Best Car Features) की जानकारी दे रहे हैं। जिनके कारण कार से सफर करना काफी ज्यादा आसान हो गया है।

Best Car Features:

Automatic Climate Control

नए जमाने की कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर को दिया जाता है। इस फीचर के कारण गर्मियों के दौरान कार में सफर करना काफी आसान हो जाता है। यह फीचर केबिन में तापमान को एक जैसा रखने में मदद करता है। इसके लिए यह खुद ही फैन की स्पीड को तय करता है, जिससे केबिन का तापमान बाहर के मुकाबले एक जैसा होता है।

Ventilated Seats

गर्मियों के दौरान कारों में सामने से तो एसी की ठंडी हवा लगती है। लेकिन ज्यादातर यात्रियों की पीठ की ओर का तापमान थोड़ा ज्यादा रहता है। ऐसे में वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर से काफी आराम मिलता है। यह फीचर सीट के अंदर दिया जाता है, जिसमें छोटे छोटे छिद्रों से हवा बाहर आती है। जिससे कार सवार को गर्मी से राहत मिलती है।

Read Also: MAHINDRA कर रही XUV 400 EV FACELIFT की तैयारी, जानें क्‍या मिली जानकारी

Heads Up Display

कारों में हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर को भी दिया जाता है। इस फीचर के कारण ड्राइवर को सफर के दौरान स्पीड या अन्य जानकारियों को देखने के लिए सड़क पर से नजर हटाने की जरूरत नहीं पड़ती। ड्राइवर के सामने की ओर डैशबोर्ड पर एक ग्लास जैसी स्क्रीन में ही कई जानकारियों को देखा जा सकता है।

ADAS

वाहन निर्माताओं की ओर से सुरक्षा को बढ़ाते हुए कई फीचर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें सबसे बेहतर फीचर ADAS का है। इस फीचर के कारण कार को चलाना ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। ADAS में कंपनियां कई तरह के सेफ्टी फीचर्स को देती हैं। जिसमें लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट जैसे कई फीचर्स होते हैं।

Twin CNG Cylinder

पेट्रोल की कीमत के कारण कुछ लोग सीएनजी कारों को खरीदते हैं। लेकिन सीएनजी सिलेंडर के कारण कार में सामान रखने की जगह काफी कम या बिल्कुल खत्म हो जाती है। लेकिन ट्विन सीएनजी सिलेंडर के कारण बूट स्पेस को खत्म किए बिना ही सामान के साथ सीएनजी कार में सफर किया जा सकता है।

For Tech & Business Uodates Click Here

Exit mobile version