Sunday, September 8, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Cancelled Train: दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

Cancelled Train: मुरादाबाद मंडल में चल रहे हैं रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम। इस कारण आगामी कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें को निरस्त किया गया है और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके कारण दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Cancelled Train: मुरादाबाद मंडल में चल रहे हैं रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम। इस कारण आगामी कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें को निरस्त किया गया है और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके कारण दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Cancelled Train: ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं:

  • आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22457/22458)
  • पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14303/14304)
  • पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14305/14306)

अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031) 30 जून से दो जुलाई तक और योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19032) एक जुलाई से तीन जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़े: MADE BY GOOGLE इवेंट का हुआ एलान, PIXEL 9 SERIES की हो रही एंट्री

जय नगर-अमृतसर (14673) और जय नगर-अमृतसर (14649) एक जुलाई को कांठ, धामपुर, नजीबाद, लक्सर, रुड़की में नहीं ठहरेंगी।

नई दिल्ली एक्सप्रेस-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017/12018) एक से तीन जुलाई तक नई दिल्ली से सहारपुर तक चलेगी, सहारनपुर से देहरादून तक यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-