Ahmedabad Railway Station मोढेरा सूर्य मंदिर की तरह बनेगा, ₹2400 करोड़ होंगे खर्च!

सरकार अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) को पहले से बेहतर और नई सुविधाओं से लैस बनाने की योजना पर काम कर रही है. HT की रिपोर्ट के अनुसार इस रिडेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और अहमदाबाद की कंपनी दिनेशचंद्र आर अग्रवाल (DRA) ने ज्वाइंट वेंचर में सबसे कम बोली लगाई है। आपको बता दें कि कुल 6 कंपनियों ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में रुचि दिखाई।

2400 करोड़ होंगे खर्च

डीएमआरसी-डीआरए ने कुल 2400 करोड़ का अनुमान लगाया गया है. एक अधिकारी ने एचटी को बताया कि DMRC-DRA ने सबसे कम बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट जीता है। आपको बता दें कि रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने इस परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.

Modhera सूर्य मंदिर जैसा दिखेगा स्टेशन!

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन ( Ahmedabad Railway Station )को मोढेरा सूर्य मंदिर की तरह डिजाइन किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर आपको ईंट मीनार और झूल्टा मीनार जैसे शहर के ऐतिहासिक स्थलों की झलक मिलेगी। इसके अलावा एक ओपन एम्फीथिएटर बनाया जाएगा। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए DMRC-DRA के अलावा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, ITD सीमेंटेशन और L&T ने भी बोली लगाई थी.

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहां कुल 12 प्लेटफार्म हैं। आपको बता दें कि आरएलडीए ने इसके लिए पहली बार अप्रैल 2023 में बोलियां आमंत्रित की थीं. लेकिन तब सबसे कम 5355 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. जबकि आरएलडीए की अनुमानित लागत रु. 2563 करोड़.