Friday, November 22, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Mirzapur 3 में नहीं दिखेगा इन धाकड़ किरदारों का भौकाल

Mirzapur 3: गुंडागर्दी और राजनीति की कहानी बयां करने वाली मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। 16 नवंबर को जैसे ही मिर्जापुर का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हुआ, यह तुरंत ही दर्शकों के दिलों पर छा गया। भले ही क्रिटिक्स ने इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया हो, लेकिन दर्शकों को यह बहुत पसंद आई। सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) के बाद मिर्जापुर भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज बन गई।

Mirzapur 3: गुंडागर्दी और राजनीति की कहानी बयां करने वाली मिर्जापुर (Mirzapur) वेब सीरीज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। 16 नवंबर को जैसे ही मिर्जापुर का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हुआ, यह तुरंत ही दर्शकों के दिलों पर छा गया। भले ही क्रिटिक्स ने इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया हो, लेकिन दर्शकों को यह बहुत पसंद आई। सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) के बाद मिर्जापुर भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज बन गई।

सीरीज की कहानी जितनी धांसू थी, किरदार उससे भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए। मुन्ना त्रिपाठी से लेकर कालीन भैया, गुड्डू पंडित और बीना तक, इस सीरीज के सभी किरदार और उनके डायलॉग्स हर जगह छा गए। 2020 में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी खूब सफल हुआ था। अब बारी तीसरे सीजन की है। तीन दिनों में मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) आ रहा है। सीरीज का ट्रेलर दमदार है, लेकिन इस बार आपको कुछ किरदारों की कमी खलने वाली है।

Mirzapur 3 में नहीं दिखेगा इन धाकड़ किरदारों का भौकाल

आइए आपको बताते हैं कि मिर्जापुर 3 में कौन-कौन से कलाकार नहीं दिखाई देंगे…

मुन्ना त्रिपाठी उर्फ दिव्येंदु (Divyendu)

मिर्जापुर के सबसे दमदार किरदारों में से एक मुन्ना भैया के ये डायलॉग्स आखिर कौन भूल सकता है। मुन्ना त्रिपाठी का ये किरदार दिव्येंदु ने निभाया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। दो सीजन तक मिर्जापुर में वॉयलेंस दिखाने वाले मुन्ना अब तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। दूसरे सीजन के बाद ही उनका सफर खत्म हो गया था।

बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)

मिर्जापुर में सीधे-साधे बबलू का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी भी तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। शो में मौत के साथ उनका किरदार खत्म हो गया। विक्रांत भी इस सीरीज के लोकप्रिय किरदारों में से एक थे।

स्वीटी उर्फ श्रेया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)

मिर्जापुर में मुन्ना भैया को गोलू की बड़ी बहन स्वीटी से इश्क हो जाता है। गुड्डू भैया का भी कुछ ऐसा ही हाल होता है। मगर स्वीटी न मुन्ना की हो पाई और न ही गुड्डू को मिली। स्वीटी की मौत के साथ उनका किरदार भी खत्म हो गया है।

रति शंकर उर्फ शुभ्रज्योति बरत (Shubhrajyoti Barat)

मिर्जापुर में कालीन भैया के कट्टर दुश्मन बने रति शंकर उर्फ शुभ्रज्योति बरत का किस्सा भी पिछले सीजन में खत्म हो गया है। गुड्डू भैया ने खुद कालीन के दुश्मन का खात्मा कर दिया था। अब वह आने वाले सीजन में नजर नहीं आएंगे।

बाबर खान उर्फ आसिफ खान (Aasif Khan)

पंचायत के मेहमान जी उर्फ आसिफ खान क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर में भी नजर आ चुके हैं। इस सीरीज में उन्होंने बाबर खान का किरदार निभाया था। मौत के साथ उनका सफर भी खत्म हो गया है। तीसरे सीजन में आपको उनकी कमी खलेगी।

कंपाउंडर उर्फ अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)

मिर्जापुर में कंपाउंडर का किरदार निभा चुके अभिषेक बनर्जी भी उन कलाकारों में से एक हैं, जो सीजन 3 में नहीं दिखाई देंगे। पिछले सीजन में मौत के साथ उनका किस्सा खत्म हो गया था। अब वह हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (Stree 2) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: विधायक जी की बातों पर PANKAJ TRIPATHI का जवाब

बाऊजी उर्फ कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)

मिर्जापुर के अहम किरदारों में एक नाम बाऊजी सत्यानंद का भी है। वह कालीन भैया के पिता बने थे। पिछले सीजन में बाऊजी की हत्या हो गई थी। इसी के साथ उनका पत्ता भी अगले सीजन से साफ हो चुका है। उनका एक डायलॉग था जो खूब पॉपुलर हुआ था…

कब रिलीज हो रही मिर्जापुर 3?

चार साल बाद मिर्जापुर का तीसरा सीजन आ रहा है। इस बार लड़ाई गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच देखने को मिलेगी। तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम होगा। इस सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, रसिका दुग्गल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-