Sunday, November 10, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

विधायक जी की बातों पर Pankaj Tripathi का जवाब

Pankaj Tripathi: 'पंचायत' वेब सीरीज में विधायक के किरदार में नजर आए एक्टर पंकज झा ने हाल ही में मिर्जापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी पर कई आरोप लगाए थे। पंकज झा का कहना था कि त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को रोमांटिसाइज कर उससे हमदर्दी बटोरने की कोशिश की। अब पंकज झा की इस बात पर पंकज त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें स्पष्ट जवाब दिया है।

Pankaj Tripathi: ‘पंचायत’ वेब सीरीज में विधायक के किरदार में नजर आए एक्टर पंकज झा ने हाल ही में मिर्जापुर एक्टर Pankaj Tripathi पर कई आरोप लगाए थे। पंकज झा का कहना था कि त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को रोमांटिसाइज कर उससे हमदर्दी बटोरने की कोशिश की। अब पंकज झा की इस बात पर पंकज त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें स्पष्ट जवाब दिया है।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए मिर्जापुर के एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने संघर्षों को रोमांटिसाइज करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा कभी भी लोगों को प्रेरित करना नहीं था बल्कि सिर्फ अपनी यात्रा जीना था। इससे पहले भी पंकज झा ने पंचायत 2 के प्रमोशन के दौरान पंकज त्रिपाठी को लेकर कई बातें कही थीं। उन्होंने बताया कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ वाला किरदार पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में इसे पंकज त्रिपाठी को दे दिया गया। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराकर रखना और इस बात को ग्लैमराइज करना कौन से स्ट्रगल का पार्ट होता है?

यह भी पढ़े: BIGG BOSS OTT 3 ELIMINATION: शो से बाहर हुआ ये ‘मासूम’ कंटेस्टेंट

पत्नी चलाती थी घर

अपने संघर्ष वाली बात पर बोलते हुए Pankaj Tripathi ने कहा, “मैं अपनी यात्रा और संघर्ष को ग्लैमराइज नहीं करता। हां, मैंने यह बात जरूर बताई थी कि जब मैं काम की तलाश में था तो मेरी पत्नी घर चलाती थी। मैंने कभी नहीं कहा कि गमछा बांधकर मैं अंधेरी स्टेशन पर सोया हूं। जब मैं मुंबई आया तो मेरी जिंदगी अच्छी और खुशनुमा थी। मैंने कभी संघर्ष को ग्लैमराइज करते हुए सहानुभूति नहीं बटोरी है।”

Pankaj Tripathi ने रख ली थी मनोज बाजपेयी की चप्पल

बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में चप्पल कांड के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब वह एक होटल में काम करते थे तो एक बार वहां पर मनोज बाजपेयी गेस्ट के तौर पर आए थे और रुके थे। वहां से लौटते समय ‘सत्या’ अभिनेता अपनी चप्पलें होटल में ही भूल गए थे। पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि मनोज बाजपेयी का फैन होने के नाते उन्होंने उनकी चप्पलें रख ली थीं।

पंकज त्रिपाठी-स्टारर ‘मिर्जापुर 3’ 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-