Saturday, September 7, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

WhatsApp का Verification चेक मार्क को लेकर किया बड़ा बदलाव

मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं, बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है।

मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं, बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। बता दें, वॉट्सऐप से पहले मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कंपनी वेरिफाइड अकाउंट को पहले से ही ब्लू बैज के साथ दिखाती है। लेकिन WhatsApp के ग्रीन इंटरफेस में वेरिफिकेशन बैज भी ग्रीन ही दिया जाता था।

WhatsApp पर वेरिफिकेशन बैज का बदल गया रंग

वॉट्सऐप पर इस बदलाव को लेकर सबसे पहले जानकारी वॉट्सऐप पर अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी थी। अब इस बदलाव को वॉट्सऐप यूजर अपने फोन में ऐप को ओपन कर देख सकते हैं। वॉट्सऐप पर सारे वेरिफाइड चैनल को अब ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। मेटा की ओर से ऐसा सभी प्लेटफॉर्म की एक जैसी विजुअल आडेंटिटी बरकरार रखने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़े: PORTABLE CLOTHES DRYER: बरसात में कपड़े सुखाने की टेंशन होगी खत्म

WhatsApp पर ब्लू चेकमार्क का क्या मतलब

वॉट्सऐप पर किसी यूजर के अकाउंट या चैनल पर ब्लू चेकमार्क देखा जा सकता है। यह ब्लू चेकमार्क इस बात को पुख्ता करता है कि ब्लू चेकमार्क वाला अकाउंट वेरिफाइड और ऑथेंटिक है। इस चेकमार्क को वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट के साथ भी देखा जाता है। वॉट्सऐप पर इस बैज के साथ यूजर की सुरक्षा भी पक्की होती है। चेकमार्क के साथ एक वॉट्सऐप यूजर ऑरिजनल और फेक अकाउंट में फर्क कर सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-