जल ही जीवन है ये तो आप ने सुना होगा लेकिन यही जल अगर मौत की वजह बन जाइये है। तो ये आज जान लीजिये...

(Photo: Social Media)

हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय Ashley Summers नाम की महिला की अचानक ज्यादा पानी पीने से मौत हो गई।

(Photo: Social Media)

Ashley अपने पति, 2 बेटियों के साथ 2 दिन के लिए इंडियाना ट्रिप पर गई थी जहां वह अचानक से बीमार पड़ गई

(Photo: Social Media)

Ashley के भाई ने बताया इंडियाना ट्रिप के दौरान उसने खूब बोटिंग की। जिस वजह से ऐश्ले को काफी ज्यादा डिहाईड्रेशन की समस्या होने लगी और साथ ही सिर में तेज दर्द शुरू हुआ। 

(Photo: Social Media)

जिसके बाद बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए ऐश्ले ने सिर्फ 20 मिनट में 4 बोतल पानी पी लिया। आमतौर पर इतना पानी पीने में व्यक्ति को पूरे दिन का समय लगता है

(Photo: Social Media)

वॉटर टॉक्सिसिटी है मौत का कारण 

(Photo: Social Media)

जब Ashley अचानक बीमार पड़ गई तो उनको ICU में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी कुछ समय बाद उनकी मौत हो गयी

डॉक्टर्स ने Ashley की अचानक मौत का कारण वॉटर टॉक्सिसिटी बताया जिसके कारण ऐश्ले के दिमाग में सूजन आने से शरीर के अंगों में खून की सप्लाई बंद हो गई थी 

(Photo: Social Media)

वॉटर टॉक्सिसिटी जैसी समस्या यूं तो काफी रेयर है लेकिन यह तब होती है जब कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी का सेवन करता है जिस से इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स खून में डाइल्यूट हो जाते है और इस से इंसान की मौत तक हो सकती है। इसके लक्षण- उल्टी, सिरदर्द, कंफ्यूजन, थकान, मितली आदि है। 

(Photo: Social Media)

Next Article

SEEMA HAIDER IN 2024 ELECTION:  लोकसभा के मैदान में उतरेंगी सीमा हैदर! 2024 चुनाव के लिए NDA से मिला ऑफर