जब चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर पूरा देश जश्न मना रहा है तब उस वक्त ट्विटर पर विराट कोहली ट्रोल होने लगे.

(Photo: Social Media)

विराट क्यों हुए ट्रोल

ट्विटर पर कोहली की तुलना रोहित से क्यों होने लगी. जिसकी वजह से लोग रोहित की तारीफ करते हुए कोहली को कोसने लगे. चलिए बताते है वजह ...

(Photo: Social Media)

रोहित से की तुलना

ट्रोलिंग का कारण चंद्रयान की लैंडिंग पर कोहली का जल्दी ट्वीट न करना रहा. वहीं रोहित ने इस ख़ुशी के अवसर पर जल्दी ट्वीट कर दिया था जिस वजह से उनकी तारीफ की गयी तो वहीं कोहली को बुरी तरह से ट्रोल किया गया

(Photo: Social Media)

ये है वजह

कोहली की एक पुरानी पोस्ट को लेकर हेटर्स द्वारा उन्हें घेरा जाने लगा जहाँ कल वह एक ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे जिस पर लोगो ने कहा कि विराट कोहली सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं.

(Photo: Social Media)

पैसों के लिए करता है काम

देर आये दुरुस्त आए लेकिन कोहली ने इन सभी हेटर्स ओर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी. उन्होंने देर से ही सही लेकिन चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर ट्वीट किया.

(Photo: Social Media)

कोहली ने दिया मुँह तोड़ जवाब

(Photo: Social Media)

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर टीम इंडिया ने आयरलैंड में भी बनाया जश्न। जहां इंडिया वह तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

टीम इंडिया ने मनाया जश्न

Next Story

चंद्रयान-3 से जुड़ी 6 महत्वपूर्ण बातें, एक बार ज़रूर जान लें