Krishna Janmashtami 2023

(Photo: Social Media)

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रीकृष्ण के जन्म (धरती पर अवतरण) दिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस दिन उनके बाल रूप की पूजा की जाती है. आइये बताते है जन्माष्टमी में क्या क्या प्रसाद बनता है?

 कान्हा को माखनचोर के नाम से भी पुकारा जाता है. श्रीकृष्ण जी को जन्माष्टमी पूजा के दौरान माखन और मिश्री जरुर अर्पित  करना चाहिए.

(Photo: Social Media)

माखन मिश्री का भोग

कान्हा को धनिया पंजीरी का भोग लगा चाहिए. क्योंकि कृष्णजी को धनिया पंजीरी बहुत प्रिय है.

(Photo: Social Media)

धनिया पंजीरी

लड्डू गोपाल को खोए से तैयार पेड़ा भी प्रसाद के रूप में अर्पित करना चाहिए.

(Photo: Social Media)

 पेड़ा

भगवान श्रीकृष्ण को घेवर को भोग लगाना भी बेहद शुभ होता है.

(Photo: Social Media)

घेवर

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पंचामृत का भोग जरुर लगाएं. इस प्रसाद को लोगों के बीच में बांटे और खुद भी सेवन करें.

(Photo: Social Media)

पंचामृत

बाल गोपाल को जन्माष्टमी पूजा के दौरान मोहन भोग अर्पित कर सकते है. इससे कान्हा प्रसन्न होंगे.

(Photo: Social Media)

मोहन भोग

बाल गोपाल को जन्माष्टमी पूजा के दौरान मोहन भोग अर्पित कर सकते है. इससे कान्हा प्रसन्न होंगे.

(Photo: Social Media)

मोहन भोग

कान्हा को बूंदी या बेसन का लड्डू, रसगुल्ला या जलेबी का भोग लगा सकते है, इससे कान्हा प्रसन्न होंगे.

(Photo: Social Media)

मिठाई

Stories

More

सावधान! QR कोड के बढ़ रहे है FRAUD

NETFLIX GAMES ON TV

WHATSAPP SCREEN SHARING