एशिया कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ही दिन में कई  इतिहास रच दिए है।

Photo Credit: gettyimages.in

Photo Credit: gettyimages.in

विराट कोहली एक ही दिन में "क्रिकेट के भगवान" कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े है।

Photo Credit: gettyimages.in

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। 

Photo Credit: gettyimages.in

इस दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए जहाँ कोहली ने इस टारगेट को छूने के लिए महज़ 267 पारियां ली तो  वही सचिन सचिन ने 321 पारियों में 13000  वनडे रन बनाए थे।

Photo Credit: gettyimages.in

सचिन को पछाड़कर कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 77 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। सचिन ने 594 पारियों में 77 शतक पूरे किए थे, जबकि कोहली ने 561 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया।

Photo Credit: gettyimages.in

कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 47 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  सचिन ने जहां 435वीं पारी में अपना 47वां वनडे शतक पूरा किया, वहीं कोहली ने सिर्फ 267वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया।

Photo Credit: gettyimages.in

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Stories

More

शाहरुख़ खान की 'जवान' के "इन Dialogues" ने मचाया ग़दर