Image Source - Google
By - BT STORY DESK
12/ 07 /2024
हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग' फैंस की काफी पसंदीदा मानी जाती है। वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन जैसे हॉलीवुड सुपरस्टार से सजी इस सुपर नेचुरल हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी ने बीते समय में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लंबे समय से 'द कॉन्ज्यूरिंग-4' को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
Image Source - Google
हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार 'द कॉन्ज्यूरिंग' का अंतिम भाग कब आएगा। इस बीच मेकर्स की तरफ से 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं कि यह मूवी बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी।
Image Source - Google
हॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस न्यू लाइन सिनेमा के अंतर्गत 'द कॉन्ज्यूरिंग' पार्ट 4 का निर्माण किया जा रहा है। इस मूवी का फैंस बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच न्यू लाइन सिनेमा की तरफ से 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
Image Source - Google
अगले साल, यानी 5 सितंबर 2025 को 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इससे पहले वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की जोड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग' के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुकी है। सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले पार्ट्स की तुलना में 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' काफी अधिक डरावनी हो सकती है और हॉरर की एक नई परिभाषा पेश करेगी।
Image Source - Google
इससे पहले 'द कॉन्ज्यूरिंग' हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं। खास बात यह रही है कि इस फ्रेंचाइजी के पिछले तीनों भाग सफल साबित हुए हैं। मालूम हो कि 'द कॉन्ज्यूरिंग' की शुरुआत 2013 में हुई थी, इसके बाद 2016 में इस मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और फिर 2021 में 'द कॉन्ज्यूरिंग 3' ने दर्शकों में दहशत फैलाई।
Image Source - Google
Visit Site