T20 World Cup 2024: भारत के ग्रुप वाली किस टीम में है कितना दम

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

28/ 05 /2024

भारत: (विजेता-2007): महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर चैंपियन का खिताब जीता था, जबकि 2014 में भारतीय टीम श्रीलंका से हारकर उपविजेता रही थी। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

Image Source - Google

1

पाकिस्तान: (विजेता-2009): यूनिस खान की अगुआई में पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप जीता था। 2022 में इंग्लैंड से हारकर पाकिस्तान उपविजेता बना था। इस बार बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टी-20 विश्व कप 2024 में शिरकत कर रहा है। टीम में बाबर, रिजवान, शाहीन और आमिर पर सबकी नजरें होंगी।

Image Source - Google

2

आयरलैंड: आयरलैंड की टीम टी-20 विश्व कप में सात बार हिस्सा ले चुकी है और 2009 में सुपर आठ तक भी पहुंची थी। आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप में 25 मैचों में से सात में जीत हासिल की है। इस बार टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं।

Image Source - Google

3

कनाडा: इस बड़ी प्रतियोगिता में क्रिकेट कनाडा की टीम पहली बार भाग ले रही है। ऑलराउंडर साद बिन जफर आईसीसी टूर्नामेंट में कनाडाई टीम का नेतृत्व करेंगे। स्पिनर और कप्तान साद टीम में अनुभव का खजाना लेकर आएंगे, साथ ही बल्लेबाज आरोन जॉनसन और तेज गेंदबाज कलीम सना पर सबकी नजरें होंगी।

Image Source - Google

4

अमेरिका: अमेरिका टी-20 विश्व कप 2024 का मेजबान है और पहली बार अमेरिका की टीम टी-20 में भाग ले रही है। मोनांक पटेल टीम की कमान संभालेंगे। उन्हीं की कप्तानी में हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को हराया गया है।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site