South Africa ने लिखी नई इबारत, 26 साल बाद खेलेगी ICC टूर्नामेंट का फाइनल

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

27/ 06 /2024

साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे 'चोकर्स' के टैग को उतार फेंका है। आज से पहले, साउथ अफ्रीका नॉकआउट मुकाबलों में हारती रही है।

Image Source - Google

1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Image Source - Google

2

ऐडन मार्करम की कप्तानी में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, लेकिन यह पहली ऐसी जीत है जिसे साउथ अफ्रीका ने एकतरफा ढंग से जीता है। अफगानिस्तान मुकाबले में टिक ही नहीं पाया। हालांकि, यह विश्व कप अफगानिस्तान के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है।

Image Source - Google

3

गौरतलब है कि साल 1998 में साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण का इकलौता खिताब अपने नाम किया था। बांग्लादेश में खेले गए इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को मात दी थी। इस हिसाब से 26 साल बाद टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

Image Source - Google

4

मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी। पहले चार ओवर में ही चार विकेट गिर गए थे और उनकी ओपनिंग जोड़ी से भी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया था। यान्सन, रबाडा और नॉर्खिया के अलावा शम्सी ने अफगानिस्तान का खेलना मुश्किल कर दिया। पिछले तीन दशकों में साउथ अफ्रीका अपना पहला फाइनल खेलेगी।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site