Image Source - Google
By - BT STORY DESK
25/ 06 /2024
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस बात को मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बखूबी साबित किया। राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में चार ओवर में केवल 23 रन देकर चार विकेट चटकाए।
Image Source - Google
इस दौरान राशिद खान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 92वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 118 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे।
Image Source - Google
इसके अलावा राशिद खान ने 150 विकेट पूरे करते ही बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब भी टिम साउथी के नाम दर्ज है। शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
Image Source - Google
बता दें कि राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ पावरप्ले के बाद गेंद संभाली और अपने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार (10) को पवेलियन की राह दिखाई। खान ने सरकार को क्लीन बोल्ड किया। अपने अगले ओवर में राशिद ने तौहिद हृदय (14) को जदरान के हाथों कैच आउट कराया। अपने स्पेल के तीसरे ओवर में राशिद ने आखिरी दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने महमूदुल्लाह (6) और रिषाद खान (0) को अपना तीसरा और चौथा शिकार बनाया।
Image Source - Google
राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाया। अफगानिस्तान के कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। इन तीन छक्कों ने बहुत बड़ा फर्क पैदा कर दिया। अफगानिस्तान ने राशिद खान की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए।
Image Source - Google
Visit Site