सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है.
(Photo: Social Media)
यह फिल्म को JANI FIREFOX ( जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी द्वारा बनाई जा रही है. अमित ने इस बात का खुलासा 8 अगस्त को किया था.
(Photo: Social Media)
जिसके, ठीक एक दिन बाद इस फिल्म की ऑडिशन्स का काम शुरू हो चूका था. सोशल मीडिया पर ऑडिशन्स के कुछ वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहे हैं.
(Photo: Social Media)
हाल ही में जानी फायरफॉक्स ने एक ऑडिशन की वीडियो क्लिप रिलीज की है. इस क्लिप में एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती दिखाई दे रही है.
(Photo: Social Media)
साथ में जो लड़का नज़र आ रहा है, वह सचिन के किरदार का ऑडिशन देने आया है. सीमा हैदर के किरदार के लिए देशभर से एक्ट्रेसेस और मॉडल ऑडिशन देने के लिए आ रही हैं.
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जो मॉडल फोन पर बात करती दिखाई जा रही है, वह लगभग सीमा हैदर से मिलती-जुलती नजर आ रही है.
पहले ऐसी खबरें वायरल हो रही थीं कि सीमा हैदर अपनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल निभाएंगी.
(Photo: Social Media)
लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, इतना जरूर है कि सीमा अपना एक्टिंग डेब्यू जरूर करेंगी. जिसके लिए इन्हे बस UP ATS की तरफ से क्लीन चिट मिलने तक इंतजार है.