आपको सीमा हैदर की पड़ोसन तो याद ही होगी जिन्होंने मीडिया इंटरव्यू के दौरान सचिन को 'लप्पू सा' और 'झींगुर सा' लड़का कहा था
(Photo: Social Media)
हाल ही में सीमा हैदर अपने वकील से उनकी पड़ोसन, मिथिलेश भाटी, पर मानहानि और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुकदमा करने की बात कही है।
(Photo: Social Media)
सीमा हैदर और उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, यह देश के हर पति का अपमान है।
(Photo: Social Media)
एपी सिंह ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ''हमारे भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में इंसान के रंग और शारीरिक खामियों के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे है
(Photo: Social Media)
मिथिलेश भाटी ने बचाव में कहा मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुंह से निकल गए. हमारे यहाँ आमतौर पर ऐसी भाषा का ही इस्तेमाल होता है।
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
मिथिलेश ने आगे कहा कि लोग मुझे 'लप्पी' कहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं 'लप्पी' बन जाऊंगी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।
इसी बिच सीमा हैदर और उनके वकील ने कहा कि मिथिलेश भाटी का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है जिसमे उन्होंने कहा कि सचिन में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे सीमा को बॉर्डर पार करना पड़े।
(Photo: Social Media)
हालाँकि कुछ समय पहले यशराज मुखाटे ने 'लप्पू सा सचिन' फ्रेज शब्द का इस्तेमाल करते हुए इसे एक गाने में बदल दिया।
(Photo: Social Media)
सीमा के वकील एपी सिंह ने बात खत्म करते हुए कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी। हम मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कदम जरूर उठाएंगे
(Photo: Social Media)
Read This Article
INDEPENDENCE DAY 2023: ‘हर घर तिरंगा’ ने 10 लाख लोगों को दिया रोजगार, 600 करोड़ का टर्नओवर