मराठी और हिंदी सिनेमा के 59 वर्षीय मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई द्वारा कर्जत के N.D स्टूडियो में लटकर खुशखुशी की 

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

उनकी आत्महत्या ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी को सदमे में डाल दिया है

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

'1942 ए लव स्टोरी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'लगान', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों के लिए शानदार और सुंदर सेट की स्थापना नितिन देसाई ने की थी

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

साथ ही उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से साल 2005 में कर्जत में भव्यदिव्य N.D स्टूडियो की स्थापना की थी 

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन देसाई ने संजय लीला भंसाली, आशुतोष गोवारिकर, राजकुमार हिरानी जैसे महान डायरेक्टरो के साथ काम किया।

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

उन्होंने ऐतिहासिक धारावाहिक ‘राजा शिवछत्रपति’ में काम करने के अलावा उन्होंने फिल्म ‘बालगंधर्व’ का निर्माण भी किया

(Photo: Nitin Desai/Instagram)

Thanks For Watching www.buzztidings.in