भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित टीमों में से एक है। 

Photo: Google Image

सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो आये दिन वायरल होती हैं।

Photo: Google Image

ऐसी ही एक ऋषभ पंत के कंधे पर रखे हुए रहस्यमय हाथ की तस्वीर पिछले चार सालों से पहेली बनी हुई थी। 

Photo: Google Image

पिछले कई सालो से तस्वीर में हाथ रखने वाले शख्स की पहचान का पता नहीं चल पा रहा था।

Photo: Google Image

लेकिन आज इसका भी जवाब आखिरकार एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से मिल ही गया।

Photo: Google Image

जी हाँ मयंक अग्रवाल ने कुछ देर पहले इस रहस्यमय फोटो की पहेली सुलझा दी है

Photo: Google Image

इस ट्वीट ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया और इस रहस्य का समाधान भी कर दिया।

Photo: Google

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "वर्षों के शोध, बहस और अनगिनत मुद्दों के बाद, देश को पता होना चाहिए कि ऋषभ पंत के कंधे पर आखिर किसका हाथ है।

Photo: twitter @Mayank

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि पंत के कंधे पर जो हाथ रखा हुआ है वह मेरा ही हाथ है।

Photo: twitter @Mayank

Stories

More

दिल्ली मेट्रो में बीड़ी पीते हुए शख्स का वीडियो हुआ वायरल

Thanks For Watching www.buzztidings.in