Kartik Aaryan इस एक्ट्रेस को मानते हैं अपनी फेवरेट को-स्टार

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

06/ 06 /2024

फिल्म "चंदू चैंपियन" को लेकर मौजूदा समय में कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त कार्तिक से हाल ही में उनकी फेवरेट को-स्टार के बारे में सवाल पूछा गया। खास बात यह है कि इस मामले में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान का नाम शामिल रहा। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने इन दोनों में से किस अदाकारा का नाम लिया है, आइए इस लेख में इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

Image Source - Google

1

अभिनेता कार्तिक आर्यन इस वक्त फिल्म "चंदू चैंपियन" के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। निर्देशक कबीर खान की इस फिल्म के लिए वह कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हाल ही में मुंबई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक से उनकी फेवरेट को-स्टार का नाम पूछा गया, जिसमें उन्हें कियारा आडवाणी और सारा अली खान के विकल्प भी दिए गए।

Image Source - Google

2

इस पर कार्तिक ने कहा, "ये आपने मुझे फंसाने वाला काम किया है। दोनों ही एक्ट्रेसेज काफी शानदार हैं और बहुत अच्छा काम करती हैं। लेकिन फेवरेट को-स्टार के तौर पर मैं इनका नहीं बल्कि विद्या बालन का नाम लेना चाहूंगा। उनके साथ काम करके वाकई मुझे बहुत मजा आया।"

Image Source - Google

3

बता दें कि कार्तिक आर्यन आने वाले समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म "भूल भुलैया 3" में एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज की जा सकती है।

Image Source - Google

4

कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ दो हिट मूवीज दी हैं, जिनमें "भूल भुलैया 2" और "सत्य प्रेम की कथा" का नाम शामिल है। जबकि सारा अली खान के साथ वह फिल्म "लव आज कल 2" में दिखे थे, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site