Image Source - Google
By - BT STORY DESK
26/ 06 /2024
बॉलीवुड में जब भी किसी बड़े बजट की फिल्म का नाम आता है, तो दर्शकों की उम्मीदें और उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसी कड़ी में अब अगला नाम "कल्कि 2898 AD" का है। यह ऐसी फिल्म है, जिसमें तकनीकी, भव्यता और पौराणिक कथा महाभारत का तालमेल है। ऐसे में "कल्कि 2898 AD" को लेकर बज बनना तो तय था।
Image Source - Google
"कल्कि 2898 AD" में शानदार वीएफएक्स और सेट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। इस साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी भविष्य की दुनिया पर आधारित है, जिसमें तकनीक, एक्शन और ड्रामा तीनों देखने को मिलेगा। एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर उम्मीद की जा रही है कि "कल्कि 2898 AD" ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई कर सकती है।
Image Source - Google
प्रभास की "कल्कि 2898 AD" तीसरी भारतीय फिल्म (आरआरआर और बाहुबली 2 के बाद) हो सकती है, जो ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की ओपनिंग लेगी। ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में "कल्कि 2898 AD" से ₹120-140 करोड़ की ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।
Image Source - Google
तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में, फिल्म के ₹90-100 करोड़ की रेंज में ओपनिंग ले सकती है। वहीं, नॉर्थ इंडिया में फिल्म के लगभग ₹20 करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद है, जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में फिल्म के ₹15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग होने की संभावना है।
Image Source - Google
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी "कल्कि 2898 AD" कुछ दिनों बाद 27 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ लीडिंग कास्ट में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी शामिल हैं।
Image Source - Google
Visit Site