भारत से हर साल बहुत सारे स्टूडेंट्स अच्छी पढाई और नौकरी के लिए विदेश जाते हैं।

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

लेकिन वहां भारतीय स्टूडेंट्स को अपमान और बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा है।

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

ऐसी ही एक नीदरलैंड से चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है जहाँ एक भारतीय स्टूडेंट्स (लड़की) को अफ्रीकी महिलाओं द्वारा  बेरहमी से पीटा गया।

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

इस घटना में पहले अफ्रीकी महिलाओं द्वारा भारतीय स्टूडेंट्स पर गलत टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है 

(Video Source: @epic_rage_fight)

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि अफ्रीकी महिला भारतीय छात्रा को बेरहमी से मार रही है 

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

उस दौरान वहां खड़े लोगो ने वीडियो रिकॉर्ड किया लेकिन उनमे से किसी ने भी भारतीय स्टूडेंट् (लड़की) की मदद नहीं की।

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी है और भारतीय अधिकारियों से अफ्रीकन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

(Photo: ScreenShot from/X (Twitter) Video)

तो वहीं कुछ एक्स (ट्विटर ) यूजरस ने कमैंट्स करते हुए इस मुद्दे पर गंभीरता से और तत्काल कार्रवाई करने पर जोर दिया।

Stories

More

भारत का एक ऐसा मंदिर जहां 16 श्रृंगार कर जाते हैं लड़के

Thanks For Watching www.buzztidings.in