Flop Movie 2023: इस साल की ये फिल्में भूलकर भी मत देखना, होगी टाइम की बर्बादी और टेंशन
Image Source - Google
व्यापारिक दृष्टि से, साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए बीते एक दशक का सबसे शानदार साल रहा। इस वर्ष ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं जिनसे दर्शकों की बड़ी आशाएं थीं, लेकिन इनमें से कुछ न तो दर्शकों को प्रिय आईं और न ही उनका व्यापार संतोषप्रद स्तर तक पहुंच सका।