Image Source - Google
By - BT STORY DESK
17/ 06 /2024
जून के महीने में अब तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। पहली है शरवरी वाघ की 'मुंज्या' और दूसरी है कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैम्पियन'। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। कार्तिक की फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
Image Source - Google
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म है, जिसमें अभिनेता ने गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। इस मूवी को देखने के बाद दर्शकों के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी अपना रिव्यू साझा किया है। अब इस पर शबाना आजमी का रिएक्शन आया है। एक्ट्रेस ने फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव को साझा किया है।
Image Source - Google
जावेद अख्तर संग फिल्म देखने गई एक्ट्रेस चंदू चैम्पियन लंबे इंतजार के बाद 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। मूवी देखने के बाद अभी तक अनन्या पांडे, सई मांजरेकर समेत कई स्टार्स इसकी तारीफ कर चुके हैं। अब हाल ही में शबाना आजमी ने भी थिएटर में जावेद अख्तर संग कार्तिक आर्यन की मूवी का लुत्फ उठाया है। थिएटर से बाहर निकलते हुए जब कपल से पूछा गया कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन फिल्म है।
Image Source - Google
शबाना को कार्तिक का काम पसंद आया। इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा काम किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी। कहानी ने हमें सेकंड हाफ में भी बांधे रखा। फिल्म देखते हुए मैं रोना बंद नहीं कर पाई। यह एक प्रेरणादायक कहानी है।
Image Source - Google
चंदू चैम्पियन की स्टार कास्ट में कार्तिक आर्यन ने उम्रकैद मुरलीकांत का रोल किया है, जिन्होंने छोटे से गांव से पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने तक का सफर तय किया। साथ ही, फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और कई अन्य कलाकार भी हैं।
Image Source - Google
Visit Site