CHANDU CHAMPION POSTER: जिंदगी की रिंग में चैम्पियन बनकर आखिरी सांस तक लड़े कार्तिक आर्यन

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

16/ 05 /2024

बी-टाउन के प्रतिभाशाली अभिनेता कार्तिक आर्यन जल्द ही सिनेमा घरों में 'चंदू चैम्पियन' के रूप में उभरकर राज करेंगे। फिल्म की लंबी समय से बनाई जा रही थी। दर्शक भी उत्सुक थे कि कार्तिक को चंदू के रूप में देखें, और जब इसका पहला झलक साझा की गई, तो सभी को चौंका दिया।

Image Source - Google

1

'चंदू चैम्पियन' के पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन की बॉडी ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। उनके लंगोट में दौड़ते हुए शरीर की हर पसली दिखाई दे रही थी। इस लुक के बाद, अब अभिनेता का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है।

Image Source - Google

2

'चंदू चैम्पियन' में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रहे कार्तिक आर्यन का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "जिंदगी की रिंग में आपको चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहना होगा। चैम्पियन आ रहा है।"

Image Source - Google

3

पोस्टर में कार्तिक आर्यन बॉक्सिंग रिंग में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में जीतने का जुनून, सिक्स पैक एब्स और अभिनेता का इंटेंस लुक, फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। इस पोस्टर पर सेलेब्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। सान्या मल्होत्रा ने कमेंट में उनके पोस्टर की तारीफ की है। वहीं, रोनित रॉय समेत कई सितारों और फैंस ने कार्तिक के पोस्टर को पसंद किया है।

Image Source - Google

4

फिल्म 'चंदू चैम्पियन' 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किए बिना बॉडी बनाई है। डायरेक्टर कबीर खान ने खुद इसकी घोषणा की है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है। चंदू चैम्पियन इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site