Car Care Tips: इन तरीकों का करे इस्तेमाल, एवरेज में भी होगी बढ़ोतरी और कार से नहीं होगा प्रदूषण

Image Source - Google

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इसके कारण, ग्रैप (गाड़ी की प्रदूषण को नियंत्रित करने की नियमन) को भी लागू किया गया है। अगर आप अपनी कार के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आइए उन बातों को जानते हैं।

Image Source - Google

1

सफर से पहले करें यह काम

Image Source - Google

अगर आपकी कार डीजल ईंधन से चलती है या फिर कोई भी अन्य कार को आप चलाते हैं, तो पहले कार को स्टार्ट करें और कुछ देर के लिए कार को स्टार्ट ही रहने दें। करीब दो से पांच मिनट तक कार स्टार्ट रहने के बाद ही कार को चलाना शुरू करें। इससे इंजन का तापमान सामान्य हो जाता है और प्रदूषण कम होता है।

2

हवा का रखें ध्यान

Image Source - Google

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार में तेल की खपत कम हो, तो टायरों में हवा के दबाव का ध्यान रखना आवश्यक होता है। टायरों में सही दबाव पर हवा होने से तेल की खपत कम होती है और प्रदूषण में भी कमी आती है। साथ ही, खपत कम होने से जेब पर भी बचत होती है।

3

रेड लाइट पर इंजन रखें बंद

Image Source - Google

कई कारों में ऐसे फीचर प्रदान किए जाते हैं, जिनसे जब कार रेड लाइट पर रुकती है, तो इंजन स्वयं बंद हो जाता है, और जब क्लच दबाया जाता है, तो इंजन फिर से स्टार्ट हो जाता है। हालांकि, अगर आपकी कार में ऐसा फीचर नहीं है, तो रेड लाइट पर आकर इंजन को बंद कर दें। इससे भी प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

4

समय पर सर्विस

Image Source - Google

हमेशा याद रखें कि कार की सर्विस को समय पर करवाना चाहिए। समय पर सर्विस करवाने से कार की उम्र बढ़ती है और साथ ही इंजन की ट्यूनिंग और बेहतर तरह के तेल के कारण कार से निकलने वाला प्रदूषण भी कम होता है। इसके अलावा, यदि आवश्यकता होती है, तो समय पर पार्ट बदलने से आपके खर्च को भी कम किया जा सकता है।

Stories

More

Tiger 3:  टाइगर 3 का टीजर हुआ जारी, सलमान खान के तेवर देख आप तालिया बजाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।