Bhaiyya Ji On OTT: थिएटर्स के बाद OTT पर भौकाल मचाने आ रहे 'भैया जी'

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

23/ 07 /2024

दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि आज छोटी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आने लगी हैं। दो महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई मूवी 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) भी अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

Image Source - Google

1

एक्शन थ्रिलर के शौकीनों के लिए आने वाला हफ्ता खास होने वाला है। अगले हफ्ते दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की एक्शन थ्रिलर मूवी 'भैया जी' आ रही है। यह अभिनेता की 100वीं फिल्म है। यह फिल्म 24 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब इसके ओटीटी रिलीज की तारीख भी आ गई है।

Image Source - Google

2

अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'भैया जी' एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई दिए थे। भले ही मूवी सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में असफल साबित हुई थी, लेकिन ओटीटी पर इस मूवी का इंतजार किया जा रहा है।

Image Source - Google

3

'भैया जी' दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज होने जा रही है। 19 जुलाई को जी5 के इंस्टाग्राम हैंडल से मूवी का धांसू वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अभिनेता भौकाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "रोबिनहुड नहीं, रोबिनहुड के बाप हैं। आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने।" फिल्म 26 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी।

Image Source - Google

4

जी5 की अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच 'भैया जी' को लेकर काफी उत्सुकता है। एक यूजर ने कहा, "भैया जी सुपरहीरो।" एक ने कहा, "सर जी ऐसा लग रहा जैसे आपने फाइटर का एक क्वार्टर लगाकर शूट किया हो ये क्लिप एकदम नशा।" एक यूजर ने लिखा, "भैया जी सरदार खान।" इस तरह लोग इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site