सोशल मीडिया पर Transformer Car का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

(Photo: Social Media)

इस वीडियो में एक कार अपनी जगह पर खड़ी हो जाती है और देखते ही देखते एक रोबोट का रूप धारण कर लेती है.

(Photo: Social Media)

कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, इसका सिर दाएं और बाएं घूम सकता है इसके अलावा इसके हाथ की उंगलियों में भी मूवमेंट दिया गया है. ओर तो ओर आप इस कार को ड्राइव भी कर सकते है। 

(Photo: Social Media)

हॉलीवुड की मशहूर साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'Transformers' सीरीज़ से इंस्पायर होकर तुर्की की कंपनी LETRONS ने इस कार को बनाया था 

(Photo: Social Media)

Letrons ने इस कार को अक्टूबर 2016 में दिखाया था साथ ही इसका एक वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया था.

(Photo: Social Media)

(Photo: Social Media)

बीते दिन इस कार को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "एक रियल लाइफ 'ट्रांसफॉर्मर' को एक तुर्की रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी द्वारा विकसित और प्रदर्शित किया गया है। हमें भी अपने R&D सेंटर पर ऐसा आनंद लेना चाहिए!

उन्होंने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया 

(Photo: Social Media)

next story

राहुल गाँधी के साथ एक शर्त पर करेंगे शादी