UP News: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, चार और लोगों की मौत

UP News: भीषण गर्मी से शहर में बीते 24 घंटे में पीएसी के सिपाही शिवमुनि यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को 39 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें से 10 अज्ञात थे, जबकि 20 शव अभी पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं।

UP News: भीषण गर्मी से शहर में बीते 24 घंटे में पीएसी के सिपाही शिवमुनि यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को 39 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसमें से 10 अज्ञात थे, जबकि 20 शव अभी पोस्टमार्टम हाउस में रखे हैं।

शिवमुनि यहां रहीमनगर में किराये पर रहते थे और 35 वाहिनी पीएसी बटालियन में तैनात थे। वह मूल रूप से बलिया रसड़ा के रहने वाले थे। भाई सत्यनारायण ने बताया कि शनिवार शाम भाई ड्यूटी से लौटे और एकाएक कमरे में चले गए। कुछ देर बाद उन्हें उठाने पहुंचे तो वह मृत मिले।

उधर, अलीगंज के नयापुरा में रहने वाले सफाई कर्मी अमर सिंह पुरनिया क्रॉसिंग पर अचेत मिले। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई जहां, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: HEAT WAVE PREVENTION TIPS: भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यस्थलों को दी ये खास सलाह

UP News: कुर्सी पर बैठे-बैठे हो गई मौत

सआदतगंज में रहने वाले सरोज निगम की मौत घर पर कुर्सी पर बैठे-बैठे हो गई। उदयगंज के रहने वाले ज्ञान प्रकाश तिवारी का शव भी घर के अंदर ही मिला। इन सभी की मौत की वजह गर्मी बताई जा रही है।

For Tech & Business Updates Click Here