KKR vs SRH: Pat Cummins ने KKR के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त के बाद मानी अपनी गलतियां

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम जल्द ही इस हार के सदमे से उबरना चाहेगी और अपना पूरा ध्यान दूसरे क्वालीफायर पर लगाएगी।

KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम जल्द ही इस हार के सदमे से उबरना चाहेगी और अपना पूरा ध्यान दूसरे क्वालीफायर पर लगाएगी।

KKR vs SRH: SRH को KKR के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई। उसने एसआरएच को सभी विभागों में मात दी।

पैट कमिंस ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हां, हम जल्द ही इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहेंगे। अच्छी बात यह है कि हमारे पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका है। टी20 क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं, जब कुछ भी काम नहीं करता। हम बल्ले और गेंद दोनों से कमाल नहीं कर पाए। हमें लगा कि इस पिच पर अतिरिक्त बैटिंग होनी चाहिए थी।”

यह भी पढ़ें- TERRORIST ATTACK: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का चुनाव से क्या लेना-देना?

पैट कमिंस ने केकेआर के गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया। कमिंस ने कहा, “केकेआर ने शानदार गेंदबाजी की। शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मदद थी और फिर यह बेहतर होती गई। हमने सभी ने पर्याप्त क्रिकेट खेली है और नई जगह (चेन्नई) जाने से हमें मदद मिलेगी। हम इस हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे। आप दोबारा शुरुआत करेंगे।”

बता दें कि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। 24 मई को यह तय होगा कि फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना किस टीम से होगा।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें