SA vs AFG: South Africa ने लिखी नई इबारत, 26 साल बाद खेलेगी ICC टूर्नामेंट का फाइनल

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे 'चोकर्स' के टैग को उतार फेंका है। आज से पहले, साउथ अफ्रीका नॉकआउट मुकाबलों में हारती रही है।

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ के टैग को उतार फेंका है। आज से पहले, साउथ अफ्रीका नॉकआउट मुकाबलों में हारती रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में South Africa ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।

SA vs AFG: अफगानिस्तान को एकतरफा ढंग से हराया

ऐडन मार्करम की कप्तानी में पहली बार South Africa फाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, लेकिन यह पहली ऐसी जीत है जिसे साउथ अफ्रीका ने एकतरफा ढंग से जीता है। अफगानिस्तान मुकाबले में टिक ही नहीं पाया। हालांकि, यह विश्व कप अफगानिस्तान के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है।

South Africa के वर्ल्ड कप के सभी सेमीफाइनल

  • 1992 ODI विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन से हार
  • 1999 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई (सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा)
  • 2007 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
  • 2009 T20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन से हार
  • 2014 T20 विश्व कप: भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार
  • 2015 ODI विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार
  • 2023 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार
  • 2024 T20 विश्व कप: अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई

गौरतलब है कि साल 1998 में साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण का इकलौता खिताब अपने नाम किया था। बांग्लादेश में खेले गए इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को मात दी थी। इस हिसाब से 26 साल बाद टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

यह भी पढ़े: AFG VS BAN: RASHID KHAN ने T20I क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

मैच में हावी रहा साउथ अफ्रीका

मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था, लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी। पहले चार ओवर में ही चार विकेट गिर गए थे और उनकी ओपनिंग जोड़ी से भी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाया था। यान्सन, रबाडा और नॉर्खिया के अलावा शम्सी ने अफगानिस्तान का खेलना मुश्किल कर दिया। पिछले तीन दशकों में साउथ अफ्रीका अपना पहला फाइनल खेलेगी।

For Tech & Business Updates Click Here