साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी बहुचर्चित फिल्म “कल्कि 2898 एडी” (Kalki 2898 AD) आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से फैंस इस मूवी का इंतजार कर रहे थे। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर “कल्कि” को लेकर सोशल मीडिया पर फिलहाल जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।
फिल्म की रिलीज से चंद घंटों पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है और “कल्कि” में मौजूद एक साउथ सुपरस्टार का लेटेस्ट पोस्टर रिवील किया है। आइए जानते हैं कि इस मूवी में वह कौन सा अभिनेता मौजूद है।
कल्कि में इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री
कई सालों से फैंस “Kalki 2898 AD” का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज फैंस का यह इंतजार खत्म हो गया है। सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म के शुरुआती शो में दर्शकों की भारी तादाद देखने को मिल रही है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही प्रशंसकों का उत्साह उच्च स्तर पर था। लेकिन फिल्म में साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की एंट्री से उनका यह उत्साह और भी बढ़ गया है।
जी हां, बुधवार रात को मेकर्स की तरफ से दुलकर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। दरअसल, फिल्म निर्माताओं का यह दांव था कि रिलीज से पहले ही वे फिल्म में अभिनेता की मौजूदगी का खुलासा करेंगे।
यह भी पढ़े: MADE BY GOOGLE इवेंट का हुआ एलान, PIXEL 9 SERIES की हो रही एंट्री
Kalki 2898 AD में दुलकर सलमान की मौजूदगी
“Kalki 2898 AD” में दुलकर सलमान की मौजूदगी ने अब इस मूवी को लेकर चर्चा को और तेज कर दिया है। बता दें कि उनसे पहले प्रभास और कमल हासन जैसे दिग्गज साउथ कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
कमल हासन का नेगेटिव रोल
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन भी “Kalki 2898 AD” में मौजूद हैं और इस मूवी में उनका किरदार बेहद खास है। दरअसल, कमल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। उनके लुक ने सोशल मीडिया पर पहले से ही तहलका मचा रखा है।
For Tech & Business Updates Click Here