Lok Sabha Election 2024: क्या जातीय समीकरण में फंसी अनुप्रिया पटेल की सीट

Lok Sabha Election 2024: मां विंध्यवासिनी देवी के प्राचीन मंदिर से महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर में कई सवाल हैं, और इन्हीं सवालों पर चुनावी गणित भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए बड़ा सवाल यही है कि ब्राह्मण किस ओर जाएगा? भाजपा के प्रति उनका लगाव रहा है, लेकिन बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है। मिर्जापुर के मुहकोचवा चौराहे पर मिले लवकुश मालवीय कहते हैं, 'कोई फर्क नहीं पड़ना है, ब्राह्मण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रहेंगे। अलग बात यह है कि लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है।'

Lok Sabha Election 2024: मां विंध्यवासिनी देवी के प्राचीन मंदिर से महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर में कई सवाल हैं, और इन्हीं सवालों पर चुनावी गणित भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए बड़ा सवाल यही है कि ब्राह्मण किस ओर जाएगा? भाजपा के प्रति उनका लगाव रहा है, लेकिन बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है। मिर्जापुर के मुहकोचवा चौराहे पर मिले लवकुश मालवीय कहते हैं, ‘कोई फर्क नहीं पड़ना है, ब्राह्मण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रहेंगे। अलग बात यह है कि लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है।’

दूसरा सवाल यह है कि संविधान बदलने का मुद्दा कितना गहराई तक पहुंचा है? जवाब देवरी कलां के सुरेन्द्र कोल से मिलता है – पहले हम सब बसपा और फिर भाजपा के साथ थे। इस बार भाजपा को वोट देकर उन्हें संविधान बदलने का मौका ही नहीं देंगे। यानी कि यह मुद्दा बसपा के कोर वोट बैंक तक असर कर रहा है।

Lok Sabha Election 2024: लीड घटेगी लेकिन…

मड़िहान के राजगढ़ बाजार में दवा कारोबारी अजय कुमार को लगता है कि लीड घटेगी, लेकिन अनुप्रिया पटेल जीतेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने को चुनावी रण में पसीना बहा रही हैं। एनडीए में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) से चुनाव लड़ रहीं अनुप्रिया को टक्कर देने के लिए आईएनडीआईए में शामिल सपा ने भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को टिकट दिया है।

यह है मीरजापुर का जातीय समीकरण

मनीष त्रिपाठी पर दांव लगाकर बसपा भी मैदान में है। तकरीबन 19 लाख मतदाताओं वाली मीरजापुर Lok Sabha सीट के जातीय समीकरण देखे जाएं तो यहां लगभग 22 प्रतिशत वंचित समाज के अलावा पिछड़े वर्ग में कुर्मी-पटेल बिरादरी का दबदबा है। बिंद, मल्लाह, मौर्य की आबादी भी ठीकठाक है। राजभर, यादव, कुशवाहा, विश्वकर्मा, चौरसिया, बारी आदि जातियां भी चुनावी नतीजों पर कुछ हद तक असर डालती हैं। सवर्णों में सर्वाधिक ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्यों की संख्या है।

किस ओर है ब्राह्मणों का झुकाव?

मुस्लिम आबादी लगभग आठ प्रतिशत है। मीरजापुर की मझवां सीट से तीन बार बसपा से विधायक रहे सपा प्रत्याशी रमेश बिंद के साथ बिंद बिरादरी तो है ही, क्षेत्रवासियों के लिए जाना-पहचाना चेहरा होने से वंचित व अन्य पिछड़ी जातियों में भी उनका प्रभाव है।

सपा से होने के कारण मुस्लिम-यादव भी उन्हीं के साथ दिखाई देते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनावी सभा कर रहे हैं। ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव लगाने से क्षेत्र के ब्राह्मणों का कुछ हद तक बसपा की ओर झुकाव दिखाई देता है, लेकिन ज्यादातर मोदी-योगी के साथ ही हैं।

यह भी पढ़े: LOK SABHA ELECTION 2024: गजब है ये प्रत्याशी! पंजाब में लड़ रहे चुनाव, कनाडा से प्रचार

पल्लवी ने दौलत सिंह पटेल को उतारा

बसपा के कोर वोट वंचित समाज के साथ ब्राह्मणों के दम पर जीत के लिए बसपा प्रमुख मायावती यहां चुनावी सभा कर चुकी हैं। अनुप्रिया की विधायक बहन पल्लवी पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) से दौलत सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। दौलत सिंह, पटेल वोटों में कुछ हद तक सेंध लगा सकते हैं। हालांकि, पिछले 10 वर्षों के दौरान मोदी-योगी सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए गए काम के साथ अनुप्रिया की सक्रियता से लोग कम प्रभावित नहीं हैं।

विकास कार्यों का दिख रहा प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा के दूसरे नेता अनुप्रिया के लिए खूब प्रचार कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर से लेकर मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, गंगा पुल, हाईवे, हर-घर नल, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास आदि का क्षेत्रवासियों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। जो अनुप्रिया से खुश नहीं हैं वे भी मोदी के लिए ‘कप-प्लेट’ का बटन दबाने की बात कह रहे हैं। इस बार ललितेश के यहां से चुनाव न लड़ने से ब्राह्मणों के वोटों का बड़ा हिस्सा भी भाजपा को मिलने की उम्मीद है।

कहीं दिखी नाराजगी तो कहीं लोग संतुष्ट

कांग्रेस से विधायक रहे ललितेश इस बार टीएमसी के टिकट पर भदोही से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनार के डंवक बबुरी के मुन्ना पटेल, गंगा सरन मौर्य व बोदल सिंह कहते हैं कि उनके विधायक नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन अनुप्रिया ने काम किया है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। दरवान के नागेश्वर नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि पहले तो जानवरों से धान बचाना मुश्किल है और फिर नहर में पानी न आने से फसल सूख जाती है।

For Tech & Business Updates Click Here