actor Ishaan Khatter calls vampire to his big brother Shahid Kapoor know what the reason behind it

Shahid Kapoor पर Ishaan Khatter: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस साल अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहिद प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस करना अच्छे से जानते हैं। शाहिद अपने छोटे भाई ईशान से बहुत जुड़े हुए हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखी जाती हैं। शाहिद और ईशान बॉलीवुड के सबसे कूल भाइयों में से एक हैं जिनकी खूबियां एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं। हालांकि ईशान शाहिद से करीब 15 साल छोटे हैं लेकिन दोनों को एक साथ देखने के बाद दोनों में ज्यादा फर्क नहीं दिखता।

एक इंटरव्यू में ईशान खट्टर ने अपने बड़े भाई शाहिद कपूर को ‘वैम्पायर’ कहा था. हालांकि, उन्होंने यह बात मजाक में कही थी, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि उस इंटरव्यू में ईशान ने शाहिद के बारे में क्या कहा था।

Shahid Kapoor Ishaan Khatter के काफी करीब हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ईशान खट्टर ने एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर को ‘वैम्पायर’ कहा था. ईशान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (शाहिद कपूर) एक पिशाच है, वह खून पीता है (हंसते हुए)।’ इसके बाद जब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के दौरान शाहिद को इसके बारे में बताया गया तो उनकी भी यही मानसिकता थी। शाहिद कपूर ने कहा, ‘ईशान मुझसे कहता है…तुम मेरे बड़े भाई हो…इसे ऐसे समझो…तुम मुझे कब महसूस करोगे?’

यह भी पढ़ें: TRIPTI DIMRI BIRTHDAY SPECIAL ANIMAL ACTRESS DREAM WAS TO BECAME A TENNIS PLAYER

शाहिद ने ये भी कहा कि वो कभी भी ईशान के सवालों का जवाब नहीं देते. हाल ही में ईशान ने अपने बड़े भाई की नई फिल्म की रिलीज पर उनकी तारीफ की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘भाई… आपने फिल्म में जो ह्यूमर किया, वैसा कोई और उस जगह करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ वहीं ईशान ने कीर्ति सेनन के लिए लिखा, ‘यह सराहनीय है कि आपने इतने कठिन किरदार को इतने अच्छे से निभाया है। सिफ्रा प्रतिष्ठित है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नीलिमा अजीम की शादी पंकज कपूर से हुई थी. शाहिद कपूर नीलिमा और पंकज कपूर के बेटे हैं। 1984 में नीलिमा और पंकज कपूर का तलाक हो गया और नीलिमा अजीम ने राजेश खट्टर से शादी कर ली। ईशान खट्टर नीलिमा और राजेश खट्टर के बेटे हैं। सौतेले भाई होने के बावजूद शाहिद कपूर और ईशान खट्टर सच्चे भाइयों की तरह रहते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में आप उनकी बॉन्डिंग देख सकते हैं।

For Tech Updates Click Here