Saturday, September 7, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Double ISMART Trailer: KGF और LEO के बाद फिर हीरो के छक्के छुड़ाने आये संजय दत्त

Double ISmart: साल 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर (ISmart Shankar) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) एक बार फिर पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म का सीक्वल डबल आईस्मार्ट (Double ISmart) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

Double ISmart: साल 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर (ISmart Shankar) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) एक बार फिर पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म का सीक्वल डबल आईस्मार्ट (Double ISmart) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

राम पोथिनेनी स्टारर डबल आईस्मार्ट की घोषणा पिछले साल हुई थी। तभी से फिल्म को लेकर इंतजार हो रहा था। कुछ दिन पहले ही इसका टीजर आया था, जिसने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था। राम पोथिनेनी के साथ लीड रोल में नजर आएंगे संजय दत्त (Sanjay Dutt), जो विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।

Double ISmart का ट्रेलर आउट

केजीएफ पार्ट 2 (KGF Part 2) और लियो (Leo) में Sanjay Dutt का खूंखार अवतार दिखाई दिया है। दोनों ही फिल्मों में हीरो का संजय दत्त से भिड़ना आसान नहीं रहा है। अब डबल आईस्मार्ट में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। बिग बुल की भूमिका निभा रहे संजय दत्त फिल्म के ट्रेलर में हीरो पर भारी पड़े। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत आईस्मार्ट शंकर (राम पोथिनेनी) से होती है।

राम पोथिनेनी से भिड़े संजय दत्त

दादागीरी, रोमांस, मजेदार डायलॉग्स और कॉमेडी के साथ ट्रेलर आगे बढ़ता है। एक मिनट तक शंकर का इंट्रो होता है और फिर एंट्री होती है संजय दत्त की जो शंकर को लेकर प्लानिंग कर रहा है। वह जबरदस्ती उसे लैब में बुलाता है और उसके दिमाग में मेमोरी चिप डलवाता है। इस साई-फाई एक्शन थ्रिलर में असली ड्रामा इसी वक्त शुरू होता है। 2 मिनट 42 सेकंड के वीडियो के आखिरी सीक्वेंस में राम और संजय की दमदार फाइटिंग होती है।

यह भी पढ़े: CITADEL HONEY BUNNY TEASER: आ गया पहला टीजर, वरुण-सामंथा का जबरदस्त एक्शन

डबल आईस्मार्ट का ट्रेलर आउट होते ही यूजर्स की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। फिल्म में आमने-सामने दिखे राम और संजय की परफॉर्मेंस को लोगों ने एनर्जेटिक बताया है। काव्या थापर के साथ राम की जोड़ी भी लोगों को पसंद आई है।

कब रिलीज हो रही Double ISmart?

राम पोथिनेनी और संजय दत्त स्टारर डबल आईस्मार्ट में काव्या थापर भी लीड रोल में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस दिन बॉलीवुड फिल्में स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा भी रिलीज हो रही हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-