IPL 2024: Virat Kohli ने इस खास मामले में कर डाली MS Dhoni की बराबरी, रोहित शर्मा हैं टॉप पर बरकरार

Virat Kohli की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वापसी धमाकेदार रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के छठे मैच में 49 गेंदों में 77 रन की उम्दा पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी जड़े।

Virat Kohli ने इस खास मामले में कर डाली MS Dhoni की बराबरी

Virat Kohli की पारी की मदद से आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल इतिहास में यह 17वां मौका रहा जब कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से सम्मानित किया गया।

Read Also: PAYTM को लेकर आया बड़ा अपडेट, PAYTM और PAYTM BANK PAYMENTS ने मिलकर लिया अहम फैसला

इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में भारतीयों द्वारा सबसे ज्‍यादा बार प्‍लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की बराबरी की। थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी को आईपीएल में 17 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वैसे, भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल में प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा को 19 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वैसे, आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बार प्‍लेयर ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़‍ियों में विराट कोहली संयुक्‍त रूप से पांचवें स्‍थान पर काबिज हो गए हैं।

For Tech & Business Updates Click Here