IPL Playoffs: IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अहमदाबाद में हुआ था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। राजस्थान ने छह विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, RCB एलिमिनेटर मैच में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम बन गई है। RCB से पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के नाम था। सीएसके ने आईपीएल में कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 16 IPL Playoffs मैच खेले हैं और उनमें से 10 मैचों में हार का सामना किया है। IPL Playoffs में अब सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज हो चुका है।
IPL Playoffs में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें:
- RCB – 10 हार (16 मैच)
- CSK – 9 हार (26 मैच)
- DC – 9 हार (11 मैच)
- MI – 7 हार (20 मैच)
- SRH – 7 हार (12 मैच)
यह भी पढ़ें- NEW RULE FROM 1ST JUNE 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे कई वित्तीय नियम
मैच की बात करें तो राजस्थान को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली। क्वालीफायर-2 में राजस्थान का सामना हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा।
RCB का 17 साल का इंतजार अभी भी खत्म नहीं हुआ। आईपीएल में RCB इस बार भी चैंपियन नहीं बन पाई और पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा इस टीम का सूखा इस बार भी जारी रहा। RCB ने इस सीजन में चौथे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।
For Tech & Business Updates Click Here