Nepal: नेपाल घूमने के लिए नहीं करना होगा करेंसी एक्सचेंज

Nepal: भारत में रोजाना लाखों लोग यूपीआई (UPI) के जरिये पेमेंट करते हैं। अब धीरे-धीरे यूपीआई अपना परचम विश्व में भी लहरा रहा है। दुनिया के कई देशों में यूपीआई के जरिये भुगतान शुरू हो चुका है। श्रीलंका, फ्रांस, मालदीव जैसे कई देशों में यूपीआई के जरिये पेमेंट किया जा सकता है।

आज एनपीसी ने यूपीआई को लेकर एक अहम घोषणा की है। एनपीसी (NPCI) ने बतया कि अब Nepal में भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिये भुगतान किया जा सकता है। एनपीसी के आधिकारिक बयान के अनुसार अब यूपीआई यूजर नेपाली मर्चेंट को भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं।

Nepal: UPI के जरिये अब कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

सितंबर 2023 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस (Fonepay Payment Service) के बीच एक समझौता हुआ था।

Read Also: REALME 12 5G SERIES की मार्केट में एंट्री, ऐसे होंगे नए SMARTPHONE के फीचर्स

एनपीसी ने अपने बयान में कहा कि पहले फेस के साझेदारी के बाद भारतीय उपभोक्ता यूपीआई बेस्ड ऐप्स जैसे-पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) आदि का इस्तेमाल करके Nepal के कई बिजनेस स्टोर पर यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें यूपीआई यूजर सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

For Tech Updates Click Here