Bhaiyya ji Collection: दर्शकों के लिए तरस रहे हैं ‘भैया जी’, बस हुई इतनी कमाई 

Bhaiyya ji Collection: 'भैया जी' मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। सत्या से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में गैंगस्टर बनकर फैंस का दिल जीत चुके इस अभिनेता ने एक बार फिर हाथ में बंदूक लेकर और ताव दिखाते हुए स्क्रीन पर वापसी की है। हालांकि, इस बार न तो उनका किरदार और न ही उनकी फिल्म 'भैया जी' दर्शकों पर कोई खास प्रभाव छोड़ पाई। 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन 'भैया जी' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Bhaiyya ji Collection: ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। सत्या से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में गैंगस्टर बनकर फैंस का दिल जीत चुके इस अभिनेता ने एक बार फिर हाथ में बंदूक लेकर और ताव दिखाते हुए स्क्रीन पर वापसी की है। हालांकि, इस बार न तो उनका किरदार और न ही उनकी फिल्म ‘भैया जी’ दर्शकों पर कोई खास प्रभाव छोड़ पाई। 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ‘भैया जी’ को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

एक हफ्ते में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘भैया जी’ का कुल कितना कलेक्शन हुआ है, चलिए देखते हैं पूरे आंकड़े-

Bhaiyya ji Collection: Bhaiyya ji की एक हफ्ते में हुई कितनी कमाई?

अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी ‘भैया जी’ (Bhaiyya ji) की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भैया जी लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन जिस स्पीड से फिल्म चल रही है, उसे देखते हुए फिल्म के लिए बजट भी रिकवर करना नामुमकिन सा लग रहा है।

1.35 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ‘भैया जी’ का एक हफ्ते में ही दम निकलता हुआ नजर आ रहा है। सेकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन तक लगभग 77 लाख की कमाई करने वाली ‘भैया जी’ का कलेक्शन गुरुवार को और भी ज्यादा घट गया।

यह भी पढ़े: YOUTUBE PLAYABLES: फ्री में खेल सकेंगे GTA सहित 75 से ज्यादा गेम्स

मनोज बाजपेयी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन महज 75 लाख के आसपास बिजनेस किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अब तक कुल कमाई 8.22 करोड़ तक ही हुई है।

वर्ल्डवाइड भी नहीं मिल रही है ‘Bhaiyya ji‘ को ऑडियंस

सिनेमाघरों में रिलीज फिल्मों के साथ कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बड़ी से बड़ी फिल्म भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही न चल पाए, लेकिन दुनियाभर में वह अच्छा प्रदर्शन कर जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘फाइटर’ है, जिसका भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो बिजनेस ठीकठाक था, लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने अच्छा कमा लिया था।

हालांकि, ‘भैया जी’ की किस्मत पर ग्रहण लग गया है, क्योंकि यह फिल्म इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है। दुनियाभर में फिल्म ने कुल 7.9 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

For Tech & Business Updates Click Here