आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर और नेहा धूपिया तक, इन सभी अभिनेत्रियों ने फिल्मों और वेब सीरीज में खतरनाक गैंगस्टर  का रोल किया है।

Photo Credit: Google

Photo Credit: Google

आइए देखते हैं उन अभिनेत्रियों की सूची जिन्होंने फिल्मों में गैंगस्टर का किरदार निभाया।

Photo Credit: Google

श्रद्धा कपूर ने फिल्म "हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई" में "नागपाड़ा की गॉडमदर" या आपा के नाम से मशहूर गैंगस्टर महिला "हसीना पारकर" का रोल निभाया था। इस रोल से श्रद्धा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Photo Credit: Google

आलिया भट्ट ने "गंगूबाई काठियावाड़ी" में कमाठीपुरा की मशहूर माफिया क्वीन गंगूबाई का शानदार गैंगस्टर रोल निभाया था जिसके लिए आलिया को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला

Photo Credit: Google

नेहा धूपिया ने 2010 की फिल्म "फंस गए रे ओबामा" में "मुन्नी मैडम" बनकर गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। 

Photo Credit: Google

सीरियल 'बॉम्बे मेरी जान' में कृतिका कामरा एक मशहूर गैंगस्टर की बहन की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने गैंगस्टर "दारा इस्माइल" की बहन "हबीबा" के खरतनाक रोल थे।

Photo Credit: Google

'सास बहू और फ्लेमिंगो' में राधिका मदान ने ड्रग माफिया की दुनिया की एक बदमाश महिला का रोल निभाया था। राधिका ने शांता की बेटी का किरदार निभाया है, जो अपनी मां के ड्रग साम्राज्य में सक्रिय रूप शामिल थी।

Photo Credit: Google

ऋचा चड्ढा 'फुकरे' में अपने गैंगस्टर रोल से काफी फेमस हुईं। उन्हें भोली पंजाबन करैक्टर में गैंगस्टर के रोल में दिखाया गया था। ऋचा ने इस किरदार को बखूबी निभाया.

Photo Credit: Google

ईशा तलवार ने सीरियल 'सास बहू और राजहंस' में बिजली नाम की बहू का किरदार निभाया था जो अपनी सास के साथ मिलकर ड्रग्स का साम्राज्य चलाती है। 

Photo Credit: Google

डिंपल कपाड़िया ने 'सास बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज में "रानीबा" नाम की गैंगस्टर का किरदार निभाया था।

Stories

More

शाहरुख़ खान की 'जवान' के "इन Dialogues" ने मचाया ग़दर