Bigg Boss OTT 3 अपने फिनाले से अब बस चंद दिन ही दूर है। अनिल कपूर का यह सीजन महज डेढ़ महीना ही चला और हर हफ्ते दो से तीन कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट होते गए।
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो में आने से पहले इस शो में केवल सात कंटेस्टेंट्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उनके जाते ही दो और मजबूत घरवालों का पत्ता शो से साफ हो गया। ट्रॉफी पाने के बेहद नजदीक पहुंच चुके अरमान मलिक और Lovekesh Kataria आखिरी हफ्ते में शो से बाहर हो गए। अरमान मलिक के जाने से तो लोगों को खासी निराशा नहीं हुई, लेकिन लवकेश कटारिया को निकालने पर लोग भड़क उठे हैं।
Bigg Boss OTT 3 को बायकॉट करने का शुरू हुआ ट्रेंड
विशाल पांडे के एलिमिनेशन के बाद अब यूजर्स Lovekesh Kataria के एविक्ट होने से बेहद ही खफा हैं। एक्स अकाउंट (Twitter) पर भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है और वह जियो सिनेमा को अनइंस्टॉल करने और Bigg Boss OTT 3 को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “एल्विश आर्मी सिस्टम हैंग कर दो बिग बॉस का। शो को बायकॉट करो, कटारिया का एविक्शन भी अनफेयर है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे, इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूट किया, लेकिन शेमलेस बिग बॉस ने पहले विशाल पांडे फिर शिवानी कुमारी को शो से बाहर निकाला फिर लवकेश कटारिया को भी बाहर कर दिया। मेकर्स ने एक भी वीकेंड के वार में अरमान मलिक और रणवीर शौरी को कुछ नहीं कहा, साफ साफ फेवरेटिज्म दिखता है। अब शो में कृतिका और साई केतन जैसे लोग बचे हैं जिन्होंने पूरे बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ भी नहीं किया।”
यह भी पढ़े: VISHAL PANDEY ने थप्पड़ कांड को लेकर ARMAAN MALIK पर कसा तंज
भड़के यूजर्स बोले स्क्रिप्टेड है बिग बॉस
Bigg Boss OTT 3 से लवकेश कटारिया का जाना लोगों को मेकर्स का बायस्ड निर्णय लग रहा है।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “पहले शिवानी कुमारी को निकाला, अब लवकेश कटारिया को बाहर कर दिया। बिग बॉस पहले से स्क्रिप्टेड होता है। ऐसे शो को बायकॉट करो।”
आपको बता दें कि इस बार कई कंटेस्टेंट का एविक्शन घरवालों के फैसले के आधार पर ही हुआ है। आखिरी हफ्ते में घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से एक को बेघर करना था, जिसमें रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, अरमान मलिक और साई केतन राव ने लवकेश का नाम लिया। वहीं अरमान दर्शकों के वोटों के आधार पर बाहर हो गए।
For Tech & Business Updates Click Here