Stree 2 की रिलीज से पहले Amar Kaushik ने दिया तीसरे पार्ट को लेकर हिंट, बताया- क्या है आगे

Image Source - Google

By - BT STORY DESK

05/ 07 /2024

साल 2018 में रिलीज हुई अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री' को लोगों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी समेत कई स्टार्स नजर आए थे। अब फैंस इसके सीक्वल का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अगस्त में रिलीज होने वाला है।

Image Source - Google

1

फिल्म 'स्त्री 2' को रिलीज होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले डायरेक्टर ने पार्ट 3 को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा कर दिया है कि यह आएगा या नहीं। चलिए जानते हैं अमर कौशिक ने इस बारे में क्या कहा है।

Image Source - Google

2

अमर कौशिक ने हाल ही में अपनी फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खुलकर बात की है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्ट 2 के साथ-साथ दर्शक पार्ट 3 का भी इंतजार कर सकते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी संभावना बाकी है। कहानी अभी भी कहनी बाकी है और किरदारों का तलाशा जाना बाकी है, लेकिन 'स्त्री 2' की रिलीज के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि पार्ट 3, 4 और 5 की संभावना है या नहीं।

Image Source - Google

3

अमर कौशिक ने यह साफ कर दिया है कि अगर ऑडियंस इसके सीक्वल को पसंद करती है, तो ही आगे के पार्ट के बारे में सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह इसे सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनाएंगे। दर्शकों की तरफ से मांग होनी चाहिए। कहानी उनके पास है, और अगर मांग आएगी, तो वह बना देंगे।

Image Source - Google

4

बता दें कि श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, इस फिल्म के साथ दो और मूवी भी रिलीज होने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर इससे टक्कर लेंगी। पहली अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और दूसरी जॉन अब्राहम की 'वेदा'। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी मूवी बाजी मारती है।

Image Source - Google

5

Thanks For Watching www.buzztidings.in

Visit Site