Vijay Verma की Matka King में नजर आएंगी Kritika Kamra

अभिनेता Vijay Verma इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'Matka King' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस सीरीज से विजय वर्मा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। अब इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है कि इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा भी नजर आएंगी।

अभिनेता Vijay Verma इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘Matka King’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस सीरीज से विजय वर्मा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। अब इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है कि इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा भी नजर आएंगी।

Vijay Verma की ‘Matka King’ में नजर आएंगी Kritika Kamra

अभिनेत्री कृतिका कामरा ने खुद खुलासा किया है कि वह वेब सीरीज ‘मटका किंग’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिका ने बताया है कि, “मेरा किरदार मुंबई में 70 और 80 के दशक में मटका के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” मटका निश्चित रूप से सट्टा या सट्टेबाजी है, जिसे विजय के चरित्र द्वारा पेश किया गया है और इसमें क्रांति ला दी गई है। वह मटका का राजा है और मेरा किरदार उसकी यात्रा में शामिल होता है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, जैसा कि हम जानते हैं, सट्टेबाजी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं, जो शो की यात्रा को एक थ्रिलर की तरह बना देते हैं। लेकिन यह एक विकास की कहानी है।

यह भी पढ़े: SUNNY DEOL NEW MOVIE: साउथ के डायरेक्टर के साथ सनी देओल की नई फिल्म का हुआ आगाज

क्या है इस सीरीज की कहानी

बॉम्बे (मुंबई) में 1960 के दशक में होने वाली ‘मटका’ गैंबलिंग की इस वेब सीरीज की कहानी आधारित है। इस वेब सीरीज का निर्देशन ‘सैराट’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले नागराज मंजुले ने किया है। इसके अलावा ‘मटका किंग’ को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ये स्टार्स आएंगे नजर

इस सीरीज में विजय वर्मा और कृतिका कामरा के अलावा साई ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव अहम भूमिका में नजर आएंगे।

For Tech & Business Updates Click Here