सीमा हैदर की पहली फिल्म जल्द रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में उन्हें सबसे भौकाल रोल मिला है।
(Photo: Social Media)
JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर अमित जानी ने तारीख का किया खुद खुलासा।
(Photo: Social Media)
अमित ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमने सीमा को अपनी नई फिल्म 'A Tailor Murder Story'के लिए RAW एजेंट का रोल ऑफर किया है.
(Photo: Social Media)
इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी. फिर नवंबर में इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
(Photo: Social Media)
आपको बता दें, यह मूवी राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर बेस्ड है. इस फिल्म में RAW एजेंट की भूमिका निभाने के लिए सीमा ने हामी भर दी है.
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
लेकिन UP ATS की चल रही जाँच के कारण सीमा अभी किसी भी फिल्म में काम नहीं कर सकती। सीमा ने कहा मुझे UP ATS की ओर से क्लीन चिट का इंतजार है.
साथ ही साथ अमित जानी ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है. जिसका नाम कराची टू नोएडा होगा
(Photo: Social Media)
आज तक के मुताबिक, कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग अगले सप्ताह अमित जानी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है.