Image Source - Google
मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस बार माघ माह में 08 जनवरी को मासिक शिवरात्रि है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा-पाठ करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Image Source - Google
अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। इस दिन से संबंधित कुछ विशेष नियम हैं, जिनका पालन करना बेहद आवश्यक है। चलिए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के दिन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
Image Source - Google
मासिक शिवरात्रि के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा पंचामृत में भी तुलसी दल को शामिल न करें। इसके अलावा शिव जी को तिल भी अर्पित नहीं किए जाते।
Image Source - Google
भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग की कभी भी पूरी परिक्रमा नहीं लगानी चाहिए। परिक्रमा लगाते समय जिस जगह पर दूध बह रहा हो, वहां रुक कर वापस घूमकर परिक्रमा लगाएं। अगर आप मासिक शिवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, तो काले रंग के कपड़े भूलकर भी धारण न करें। ऐसा करना अशुभ होता है।
Image Source - Google
इसके अलावा इस दिन किसी का अपमान न करें और किसी से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। मासिक शिवरात्रि व्रत के दौरान दाल, चावल और गेहूं का दान नहीं करना चाहिए।
Image Source - Google
सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि के पर्व का अधिक महत्व है। दैनिक पंचाग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 08 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से होगा इसके अगले दिन यानी 09 फरवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर तिथि समाप्त होगी।
Image Source - Google